जयपुर
बार एसोसिएशन किशनगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता बाल किशन सुनारिया को बिना पूर्व सूचना और बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के गिरफ्तार किए जाने के विरोध में अधिवक्ता समाज में भारी आक्रोश फैल गया है। डिस्टिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर (District Advocates Bar Association Jaipur) के अध्यक्ष गजराज सिंह राजावत और महासचिव नरेन्द्र सिंह राजावत ने इसकी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि अधिवक्ता को दो दिन के न्यायिक अवकाश से ठीक पहले गिरफ्तार कर अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया, जो अधिवक्ता की गरिमा और कानून की प्रक्रिया के सर्वथा विपरीत है।
गजराज सिंह राजावत और नरेन्द्र सिंह राजावत ने कहा कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सुनारिया के साथ अमर्यादित और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने सुनारिया को रातभर बिना वस्त्रों के लॉकअप में बैठाए रखने और गाली-गलौच करने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि अवकाश कालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर अधिवक्ता को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, जो कि न केवल कानूनी प्रक्रिया की अवहेलना है, बल्कि अधिवक्ताओं की गरिमा के खिलाफ एक निंदनीय कृत्य है।
धरना और बहिष्कार को मिला जयपुर बार का समर्थन
उन्होंने कहा कि दी बार एसोसिएशन किशनगढ़ द्वारा इस अन्याय के खिलाफ लगातार धरना-प्रदर्शन और न्यायिक कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। इस आंदोलन को समर्थन देते हुए डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर ने भी घटना की घोर निंदा की है और 15 मई को एक दिवसीय न्यायिक कार्य स्थगित रखने की घोषणा की है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें