जींद (हरियाणा)
हरियाणा के जींद जिले के कस्बा सफीदों में 27 जुलाई मंगलवार सुबह करीब पौने 9 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसमें ट्रक के नीचे आने से बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और शामली के रहने वाले थेऔर एक एक स्थानीय निवासी था। हादसा सुबह उस वक्त हुआ, जब चारों युवक काम पर जा रहे थे। रास्ते में कस्बे के गवर्नमेंट कॉलेज के पास इनकी बाइक की एक ट्रक से टक्कर हो गई। इनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिसके चलते चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर जिले के गांव खरड़ निवासी 18 वर्षीय शुभम, मुजफ्फरनगर जिले के ही निरमाना गांव के 19 वर्षीय सुमित, शामली जिले के गांव मतलावली निवासी 21 वर्षीय मनीष और सफीदों के खेड़ा खेमावती गांव के 37 वर्षीय अशोक के रूप में हुई है।
चारों युवक पिल्लूखेड़ा के गांव मल्लार के ठेकेदार सुनील पांचाल के माध्यम से रणजीत सिंह की हैचरी पर वेल्डिंग और लोहे का काम करते थे। शुभम, सुमित और मनीष तीनों दोस्त थे और पिछले काफी समय से सफीदों में ही हैचरी में वेल्डिंग समेत लोहे का दूसरा काम करते थे।

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि चारों युवक बाइक के टकराने के बाद ट्रक के नीचे आ गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उनकी पहचान की गई और उनके परिवार को सूचित किया गया। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

घर में अकेला कमाने वाला था अशोक
खेड़ा खेमावती गांव के भारत ने बताया कि हादसे में मारा गया उसका चचेरा भाई अशोक परिवार में इकलौता कमाने वाला था। वह अपनी बाइक पर अपने साथियों के साथ काम पर जा रहा था। अशोक के पीछे अब उसकी पत्नी, मां और दो बेटे (बड़ा 5 साल का तो छोटा 4 साल का) हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- latest weather Update: राजस्थान में चक्रवाती तूफ़ान ने मचाई भारी तबाही, पाकिस्तान से सटे जिलों में बड़ा नुकसान, वीडियो में देखिए डरावना मंजर | अगले तीन दिन इन पांच संभागों में आएगा तूफान
- राजस्थान के गांधी मास्टर आदित्येंद्र का 25वीं पुण्य तिथि पर भावपूर्ण स्मरण | डीग के राजकीय महाविद्यालय में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया प्रतिमा का अनावरण | भरतपुर में भी मनाई पुण्य तिथि
- भरतपुर: भारतीय खेल प्राधिकरण बेंगलुरु के प्रशिक्षक ने टाईगर क्लब में दिया प्रशिक्षण
- राजस्थान में कुछ ही घंटों में आ रहा है खतरनाक तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट | ये जिले होंगे प्रभावित | तीस जून को भी नया विक्षोभ होगा एक्टिव
- इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती | देखिए डिटेल
- दसवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आई ये खबर, शिक्षा मंत्री के फेक ट्विटर अकाउंट से वायरल हुई सूचना ने स्टूडेंट्स को किया परेशान | बोर्ड ने दी ये सफाई
- तैश में आए विधायक, तहसीलदार को थप्पड़ दिखाकर धमकाया | तेरी अक्ल- मेरी अक्ल पर बढ़ी तकरार हाथापाई तक पहुंची, फिर हुआ ये
- नगर पालिका सफाई कर्मचारी ने 80 हजार के नाश्ते के बिल पास कराने की ली गारंटी, रिश्वत लेते हुए ACB ने दबोच लिया | किसके लिए ली दलाली; इसकी होगी जांच
- नवगठित जिलों में शिक्षा विभाग के कार्यालय स्थापित करने की शुरू हुई कवायद | CBEO को दी ये जिम्मेदारी