जींद (हरियाणा)
हरियाणा के जींद जिले के कस्बा सफीदों में 27 जुलाई मंगलवार सुबह करीब पौने 9 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसमें ट्रक के नीचे आने से बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और शामली के रहने वाले थेऔर एक एक स्थानीय निवासी था। हादसा सुबह उस वक्त हुआ, जब चारों युवक काम पर जा रहे थे। रास्ते में कस्बे के गवर्नमेंट कॉलेज के पास इनकी बाइक की एक ट्रक से टक्कर हो गई। इनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिसके चलते चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर जिले के गांव खरड़ निवासी 18 वर्षीय शुभम, मुजफ्फरनगर जिले के ही निरमाना गांव के 19 वर्षीय सुमित, शामली जिले के गांव मतलावली निवासी 21 वर्षीय मनीष और सफीदों के खेड़ा खेमावती गांव के 37 वर्षीय अशोक के रूप में हुई है।
चारों युवक पिल्लूखेड़ा के गांव मल्लार के ठेकेदार सुनील पांचाल के माध्यम से रणजीत सिंह की हैचरी पर वेल्डिंग और लोहे का काम करते थे। शुभम, सुमित और मनीष तीनों दोस्त थे और पिछले काफी समय से सफीदों में ही हैचरी में वेल्डिंग समेत लोहे का दूसरा काम करते थे।

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि चारों युवक बाइक के टकराने के बाद ट्रक के नीचे आ गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उनकी पहचान की गई और उनके परिवार को सूचित किया गया। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

घर में अकेला कमाने वाला था अशोक
खेड़ा खेमावती गांव के भारत ने बताया कि हादसे में मारा गया उसका चचेरा भाई अशोक परिवार में इकलौता कमाने वाला था। वह अपनी बाइक पर अपने साथियों के साथ काम पर जा रहा था। अशोक के पीछे अब उसकी पत्नी, मां और दो बेटे (बड़ा 5 साल का तो छोटा 4 साल का) हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- कमरा था छोटा, सपने थे बड़े… लेकिन उसी कमरे में थम गई सांसें – पोटलियों के बोझ तले दबकर दंपती की दर्दनाक मौत
- भरतपुर स्थापना दिवस पर फूलों की महक, हरित बृज सोसायटी ने सजाई अनूठी पुष्प प्रदर्शनी
- रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल, हेल्थ इंस्पेक्टर ने मांगे थे 1 लाख, 75 हज़ार लेते ही CBI ने दबोचा
- कोटा विश्वविद्यालय में ‘अनलॉकिंग ऑपर्च्युनिटीज़’ पर सेमिनार: सफलता के सूत्रों से छात्रों को मिला नया दृष्टिकोण
- वेतन था सरकारी, शौक थे राजा-महाराजाओं जैसे! PWD के XEN के ठिकानों पर ACB का सबसे बड़ा छापा, 4 करोड़ की बेहिसाब दौलत का खुलासा जयपुर, उदयपुर, अजमेर और ब्यावर में मिले 16 भूखंड
- भरतपुर स्थापना दिवस पर बांके बिहारी मंदिर में लगेगा फ्लावर शो
- कॉलेज में ‘रिश्वत’ से तय होती थी हाजिरी! ACB ने लिपिक को 20,000 की घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
- आरडी गर्ल्स कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण का भव्य समापन, छात्राओं को मिला करियर संवारने का सुनहरा अवसर
- राजस्थान हाईकोर्ट को मिला एक और नया जज, तीन साल की लंबी प्रक्रिया के बाद लगी केंद्र की मुहर