सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) में सिक्योरिटी राशि लौटने के एवज में कमीशन खाने का खेल भी चलता है। ऐसे ही एक मामले का खुलासा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार 27 जुलाई को करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के एक अधिशासी अभियन्ता (XEN) अजीत जांगिड़, ब्लॉक लेखाधिकारी अशोक कुमार, जूनियर असिस्टेंट संतोष वर्मा और एक दलाल रामकरण को कमीशन के रूप में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की रकम में 27 हजार रुपए XEN को पहुंचाए गए थे। बाकी, तीन हजार रुपए आपस में बांट लिए।