राजस्थान में एसीबी का पांच जिलों में ताबड़तोड़ एक्शन, रंगे हाथ दबोचे गए घूसखोर, यहां पढ़िए डिटेल

राजस्थान में एसीबी ने 27 जुलाई मंगलवार को पांच जिलों में ताबड़तोड़ एक्शन लिए। उसने जयपुर के शाहपुरा में सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के एक अधिशासी अभियन्ता (XEN) अजीत जांगिड़, ब्लॉक लेखाधिकारी अशोक कुमार, जूनियर असिस्टेंट संतोष वर्मा और एक दलाल को दबोचा तो जयपुर डीएलबी में ही एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। वहीं टोंक में डेयरी अध्यक्ष 2 लाख की रिश्वत के साथ दबोचे गए। जबकि झालावाड़ में जेलर दस हजार की घूस के साथ ट्रैप हुआ। वहीं गंगानगर जिले के अनूपगढ़ में पटवारी 3000 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्त में आया। अब यहां क्रमवार पढ़िए इनकी डिटेल:


कार्रवाई नंबर 1: जयपुर के शाहपुरा में सिक्योरिटी राशि के दस लाख लौटाने की एवज में मांगे 50 हजार, तीस हजार लेते हुए PWD के XEN सहित तीन कर्मचारी व दलाल गिरफ्तार


सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) में सिक्योरिटी राशि लौटने के एवज में कमीशन खाने का खेल भी चलता है। ऐसे ही एक मामले का खुलासा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार 27 जुलाई को करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के एक अधिशासी अभियन्ता (XEN) अजीत जांगिड़, ब्लॉक लेखाधिकारी अशोक कुमार, जूनियर असिस्टेंट संतोष वर्मा और एक दलाल रामकरण को कमीशन के रूप में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की रकम में 27 हजार रुपए XEN को पहुंचाए गए थे। बाकी, तीन हजार रुपए आपस में बांट लिए।

एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एक व्यक्ति ने जयपुर एसीबी मुख्यालय पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी 10 लाख रुपए की सिक्योरिटी डिपोजिट रिलीज करने की एवज में 5 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से XEN अजीत जांगिड़ अपने कार्मिक अशोक कुमार, संतोष वर्मा व उनके दलाल के माध्यम से 50 हजार रुपए रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं। तब शिकायत का सत्यापन किया गया।

सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने के बाद आज ट्रेप रचा गया। जिसमें परिवादी ने शाहपुरा स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचकर ठेकेदार रामकरण को 30 हजार रुपए की रिश्वत राशि दे दी। इसके बाद रामकरण ने 27 हजार रुपए XEN अजीत जांगिड़, 2 हजार रुपए एईएन अशोक कुमार और 1 हजार रुपए बाबू संतोष को दे दिए। रिश्वत की रकम का आपस में बंटवारा होने के बाद एसीबी टीम ने दबिश दीऔर चारों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद कर ली। ट्रेप कार्रवाई के बाद आरोपियों के आवास व अन्य ठिकानों पर भी एसीबी ने सर्च कार्रवाई शुरू कर दी।


कार्रवाई नंबर 2: टोंक में डेयरी अध्यक्ष 2 लाख की रिश्वत के साथ ट्रैप, मांगे थे पांच लाख 


जयपुर एसीबी टीम ने टोंक में डेयरी अध्यक्ष दुर्गालाल जाट को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया सहयोगी दलाल रामदयाल जाट को भी गिरफ्तार किया गया है। परिवादी ने शिकायत की थी कि दूध सप्लाई का टैंडर एक साल बढ़वाने के एवज में टोंक डेयरी अध्यक्ष दुर्गालाल जाट द्वारा दलाल रामदयाल जाट के मार्फत पांच लाख रुपए की घूस मांगी जा रही है

इस पर शिकायत का सत्यापन किया गया। इस दौरान आरोपियों ने परिवादी से एक लाख रुपए ले लिए थे। शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप के दौरान टोंक डेयरी अध्यक्ष दुर्गालाल जाट और दलाल रामदयाल जाट को दो लाख राइप लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के आवास और अनु ठिकानों की तलाश की जा रही है।


कार्रवाई नंबर 3: जयपुर DLB में सहायक प्रशासनिक अधिकारी 15000 रुपए की घूस लेते हत्थे चढ़ा


जयपुर DLB में ACB ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामकरण मीणा को 15000 रुपए की घूस लेते ट्रैप किया ACB से मिली जानकारी के अनुसार एक परिवादी ने यह शिकायत की थी कि सब फायर ऑफिसर डिप्लोमा की स्वीकृति और 6 माह के अर्द्धवेतन चने हेतु NOC जारी करवाने के एवज में उससे 15 हजार की घूस मांगी जा रही है। इस पर शिकायत के सत्यापन के बाद ACB की टीम ने  सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामकरण मीणा एफ-42  गांधी नगर जयपुर को रेंज हाथों गिरफ्तार कर  लिया


कार्रवाई नंबर 4: झालावाड़ में जेलर हुआ दस हजार की घूस के साथ ट्रैप


कोटा ग्रामीण ACB टीम ने  झालावाड़ मेंजेलर करण सिंह को 10000 की घूस लेते ट्रैप किया है जेलर ने जेल में सुविधाओं के नाम पर घूस मांगी थी परिवादी की मां जेल में बंद थी उसे परेशान न करने की एवज में घूस मांगी जा रही थी ACB ASP प्रेरणा शेखावत ने कार्रवाई को अंजाम दिया है


कार्रवाई नंबर 5: अनूपगढ़ में पटवारी 3000 हजार रुपए लेते हुए आया गिरफ्त में


श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए पटवारी श्रीराम हलका -2 पीजीएम -बी अनूपगढ को 3000 रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया उसने यह घूस परिवादी से उसका नामांतकरण खोलने के एवज में मांगी थी आरोपी सत्यापन के दौरान एक हजार रुपए पहले ही ले चुका था यह कार्रवाई ACB DSP वेदप्रकाश लाखोटिया ने की है




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?