कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का मामला टला, अब अगले माह हो सकती है घोषणा

नई हवा ब्यूरो  

नई दिल्‍ली। सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (Dearness Allowance Hike) का मामला फिलहाल टल गया है केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का यह मामला जनवरी 2021 से लंबित है इस महीने 8 मई को इसे लेकर एक बैठक होने वाली थी जो कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Covid-19 Second Wave) के कारण बने मौजूदा हालात के बीच स्थगित कर दी गई थी‘नई हवा’ को सूत्रों ने बताया कि अब यह बैठक इसी मई माह के आखिर में होगी। उसमें ही इसे लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि जून माह में कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते की घोषणा की जा सकती है। कर्मचारियों की डीए की तीन किस्तें जनवरी 20201, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से बकाया है

कम से कम 4 प्रतिशत तक हो सकता है इजाफा
सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार (Central Government) जून में सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए में वृद्धि का ऐलान कर सकती है। यह बढ़ोतरी कितनी होगी, इसके बारे में बताया जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों के डीए में बेसिक सैलरी (Basic Salary) का कम से कम 4 प्रतिशत इजाफा होगा। सूत्रों ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण सरकार की योजना को झटका लगा है। इससे करीब-करीब हर फैसला एक महीने के लिए टाल दिया गया है। यही वजह है कि मई माह में आठ तारीख की बैठक को स्थगित कर कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते की घोषणा को एक माह के लिए टाल दिया गया। इस बैठक के लिए अभी नई तारीख का ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों से खबर आ रही है कि यह बैठक मई के आखिर में और महंगाई भत्‍ते की घोषणा जून में हो सकती है। वैसे इसका केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर ज्‍यादा असर नहीं होगा।क्योंकि सरकार ने पहले ही जून 2021 तक कर्मचारियों के डीए और पेंशनर्स के डीआर में बढ़ोतरी रोक दी थी।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने मार्च 2021 में यह घोषणा की थी कि केंद्र सरकार के कर्मचारी (Central government employees) और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और डियरनेस रिलीफ का फायदा 1 जुलाई 2021 से मिलेगा लेकिन सरकार ने इसमें ये नहीं कहा था कि लंबित महंगाई भत्ते की तीन किस्तें कब मिलेंगी इस मुद्दे पर जल्द ही DoPT, Ministry of Finance और JCM के बीच बातचीत होने वाली हैनेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के सेक्रेटरी स्टाफ साइड शिव गोपाल मिश्रा का एक बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वित्‍त मंत्रालय के व्‍यय विभाग (DoE) और कार्मिक विभाग (DoPT) के अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत चल रही हैअगर DoPT, Ministry of Finance और JCM के बीच मीटिंग सफल रही तो करीब 52 लाख से भी ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा

ये भी पढ़ें

डीए का 3 किस्‍तों में हो सकता है भुगतान
शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी औसत महंगाई दर को देखते हुए यह बेसिक सैलरी का कम से कम 4 फीसदी हो सकती है महंगाई भत्‍ता तीन किस्‍तों में दिया  जा सकता है इस मुद्दे पर ज्‍वाइंट काउंसिल और केंद्र सरकार के संबंधित अधिकारी लगातार संपर्क में हैंइस बारे में जल्द विचार-विमर्श किया जाएगा उन्होंने कहा, ‘हमने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि अगर उसे कर्मचारियों को डीए की तीन किस्‍तें एक बार में देने में मुश्किल हो रही है तो इसका भुगतान हिस्सों में किया जा सकता है