नई हवा ब्यूरो
नई दिल्ली। सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (Dearness Allowance Hike) का मामला फिलहाल टल गया है। केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का यह मामला जनवरी 2021 से लंबित है। इस महीने 8 मई को इसे लेकर एक बैठक होने वाली थी जो कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Covid-19 Second Wave) के कारण बने मौजूदा हालात के बीच स्थगित कर दी गई थी। ‘नई हवा’ को सूत्रों ने बताया कि अब यह बैठक इसी मई माह के आखिर में होगी। उसमें ही इसे लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि जून माह में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की घोषणा की जा सकती है। कर्मचारियों की डीए की तीन किस्तें जनवरी 20201, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से बकाया है।
कम से कम 4 प्रतिशत तक हो सकता है इजाफा
सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार (Central Government) जून में सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए में वृद्धि का ऐलान कर सकती है। यह बढ़ोतरी कितनी होगी, इसके बारे में बताया जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों के डीए में बेसिक सैलरी (Basic Salary) का कम से कम 4 प्रतिशत इजाफा होगा। सूत्रों ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण सरकार की योजना को झटका लगा है। इससे करीब-करीब हर फैसला एक महीने के लिए टाल दिया गया है। यही वजह है कि मई माह में आठ तारीख की बैठक को स्थगित कर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की घोषणा को एक माह के लिए टाल दिया गया। इस बैठक के लिए अभी नई तारीख का ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों से खबर आ रही है कि यह बैठक मई के आखिर में और महंगाई भत्ते की घोषणा जून में हो सकती है। वैसे इसका केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर ज्यादा असर नहीं होगा।क्योंकि सरकार ने पहले ही जून 2021 तक कर्मचारियों के डीए और पेंशनर्स के डीआर में बढ़ोतरी रोक दी थी।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने मार्च 2021 में यह घोषणा की थी कि केंद्र सरकार के कर्मचारी (Central government employees) और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और डियरनेस रिलीफ का फायदा 1 जुलाई 2021 से मिलेगा। लेकिन सरकार ने इसमें ये नहीं कहा था कि लंबित महंगाई भत्ते की तीन किस्तें कब मिलेंगी। इस मुद्दे पर जल्द ही DoPT, Ministry of Finance और JCM के बीच बातचीत होने वाली है। नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के सेक्रेटरी स्टाफ साइड शिव गोपाल मिश्रा का एक बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग (DoE) और कार्मिक विभाग (DoPT) के अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत चल रही है। अगर DoPT, Ministry of Finance और JCM के बीच मीटिंग सफल रही तो करीब 52 लाख से भी ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा।
ये भी पढ़ें
- सीएम गहलोत के बेटे और पुत्रवधु की जयपुर सहित अन्य जिलों के पांच सितारा होटलों में बेनामी हिस्सेदारी, काले धन को मॉरिशस की कम्पनी से करा रहे हैं सफेद | सांसद किरोड़ीलाल मीना ने लगाए गंभीर आरोप, अब ED को सौपेंगे सबूत
- रेलवे की महिला कर्मचारी ने ट्रांसफर के लिए लगाई पॉलिटिकल एप्रोच, अफसरों ने थमा दिया ‘रिमूवल फ्रॉम सर्विस’ का लैटर
- भरतपुर: सुजान गंगा नहर में कूद कर महिला ने किया सुसाइड
- भरतपुर में पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, खून से सने शव को नहलाकर घर के अंदर छिपा दिया | रफादफा करने को पंचायत में बीस लाख देने की पेशकश
- दरिंदगी की इंतहा: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर आरी से किए टुकड़े, कुकर में उबाले ताकि बदबू नहीं आए, कुत्तों को खिलाए | किचन में मिलीं खून से भरी बाल्टियां | ये है आफताब जैसा दरिंदा
- कोई तो है…
- गहलोत सरकार ने देर रात नवगठित जिलों में लगाए IPS, पांच अन्य आईपीएस भी बदले | देखिए लिस्ट
- महिला वकील की कनपटी पर गोली मारकर हत्या
- भू-अभिलेख निरीक्षक ने घूस में मांगे 5 लाख, पहली किस्त के 50 हजार रुपए लेते हुए ACB ने दबोचा | तलाशी में मिला 1.40 लाख कैश, इस काम के लिए ली रिश्वत
- ब्रज क्षेत्र धार्मिक विकास बोर्ड के गठन को मिली मंजूरी, भरतपुर और करौली जिले होंगे शामिल | अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब मिलेगी सांस्कृतिक, धार्मिक पहचान
डीए का 3 किस्तों में हो सकता है भुगतान
शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी औसत महंगाई दर को देखते हुए यह बेसिक सैलरी का कम से कम 4 फीसदी हो सकती है। महंगाई भत्ता तीन किस्तों में दिया जा सकता है। इस मुद्दे पर ज्वाइंट काउंसिल और केंद्र सरकार के संबंधित अधिकारी लगातार संपर्क में हैं। इस बारे में जल्द विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हमने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि अगर उसे कर्मचारियों को डीए की तीन किस्तें एक बार में देने में मुश्किल हो रही है तो इसका भुगतान हिस्सों में किया जा सकता है।