कर्मचारियों के DA पर रोक हटने का OM झूठा, वित्त मंत्रालय ने बताया FAKE

नई हवा ब्यूरो 

नई दिल्ली केंद्रीय कर्मचारियों को डीए देने सम्बन्धी एक सर्कुलर को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने फर्जी बताया हैकेंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है और कहा है कि भारत सरकार की  ओर से ऐसा कोई सर्कुलर जारी नहीं किया गया है केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अनुसार सोशल मीडिया पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को डीए देने सम्बन्धी सर्कुलर पूरी तरह फेक है

आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को केंद्र सरकार ने इस साल जुलाई माह से डीए देने की घोषणा कर  रखी है। 26 जून को इस बाबत एक बैठक में इसके भुगतान और इसकी प्रक्रिया को लेकर फैसला होना था। यह बैठक वित्त मंत्रालय, DoPT और नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के बीच बैठक होनी थी लेकिन देर रात तक मीडिया को इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि इस बैठक का क्या नतीजा निकला है। फेक सर्कुलर को लेकर जो ट्वीट केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जारी किया है, उसमें भी इस बैठक के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। कर्मचारी देर रात तक इस बारे में मीडिया के आफिसों में जानकारी करते रहे।

सबको बेसब्री से इंतजार
इसको लेकर केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) से लेकर आम आदमी तक में भी बेसब्री है मीटिंग में क्या हुआ. कोई बात बनी या नहीं बनी, इसको लेकर अभी तक कोई ठोस जवाब न तो सरकार की तरफ से आया है और न ही नेशनल काउंसिल ऑफ JCM की तरफ से इस पर कोई बयान दिया गया है लेकिन, इस बीच सोशल मीडिया पर DA पर लगी रोक हटाने का एक ऑफिस मेमोरेडम (OM) वायरल हो रहा है, लेकिन, ये OM पूरी तरह झूठा है वित्त मंत्रालय का कहना है कि इस पर विश्वास न करें




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?