भीलवाड़ा
हजारों छोटे बचतकर्ताओं और निवेशकों के खून-पसीने की करोड़ों रुपए के घपले के मामले में भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस सोसायटी के अध्यक्ष, प्रबन्ध निदेशक सहित 11 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के द्वारा जयपुर और जालोर जेल से गिरफ्तार कर अपने साथ भीलवाड़ा ले गई। जिसमें एक महिला भी शामिल है। इन्हें आईपीसी (IPC) की धारा 420, 406,409 और 120 बी में भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाने में आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के खिलाफ 26 मामले हैं। इनमें छोटे जमाकर्ताओं के 1 करोड़ रुपए से अधिक हड़प करने के आरोप हैं। राजस्थान और देश के अन्य कई हिस्सों में आरोपियों छोटे निवेशकों की करोड़ों की जमा रकम नहीं लौटाई। अपने सारे कुटुम्ब के नाम पर शैल कम्पनियां बनाकर करोड़ों रुपए हड़प लिए।
प्रोडक्शन वारन्ट से 8 लोगों को जयपुर जेल से और 3 को जालोर जेल से लाया गया है। इनसे पूछताछ जारी है और इनका रिमाण्ड लेकर इनके मुख्यालय सिरोही में दस्तावजों की अब जांच के जाएगी। इन आरोपियों ने लाखों निवेशकों को अच्छे ब्याज पाने का लालच दिया और अपने जाल में फंसाया। राजस्थान के अलावा पूरे देश में इनके ऑफिस थे। यहां जनता का पैसा जमा होता था और उस पैसे से यह परिजनों के नाम से कम्पनियां खोल लेते।
भीलवाड़ा के 30 पीड़ित सामने आए
सुभाष नगर थानाधिकारी पुष्पा कासोटियां ने बताया कि साल 2020 में आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश मोदी और उनके परिजन भरत मोदी, राहुल मोदी ने जनता की जो खरी कमाई थी, उसमें घोटोले करके पैसे नहीं लौटाए। जनता ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो इन्होंने उन्हें टरका दिया। पुलिस के अनुसार भीलवाड़ा के 30 लोग थे जिसमें से 26 की रिपोर्ट पुलिस के पास है। इन्हीं मामलों को लेकर पुलिस सोसायटी के अध्यक्ष, प्रबन्ध निदेशक सहित 11 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के द्वारा जयपुर और जालोर जेल से गिरफ्तार कर अपने साथ भीलवाड़ा लेकर आई है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, अगले 48 घंटे में होगी बारिश, जानिए किन जिलों में बरसेंगे बादल
- हरियाणा का ऐतिहासिक बजट: किसानों, युवाओं, महिलाओं और विकास को बड़ी सौगात | जानें बजट की खास घोषणाएं
- होली मिलन में सौहार्द्र का रंग: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व सांसद पंडित रामकिशन का किया अभिवादन
- हिमाचल का नया बजट पेश, कर्मचारियों-पेंशनरों को तोहफा, जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया, शिक्षा क्षेत्र को 9800 करोड़ रुपए का बजट, डिजिटल अटैंडेंस से लेकर नए होस्टल तक कई घोषणाएं, महंगा हुआ दूध | जानें बजट की बड़ी घोषणाएं
- जयपुर रेलवे स्टेशन से 4 साल का मासूम किडनैप, CCTV में कैद हुई रहस्यमयी दंपती की खौफनाक करतूत
- अमृतसर में ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड हमला: 24 घंटे में एक हमलावर ढेर, पुलिस का बड़ा एक्शन | जांच में आईएसआई कनेक्शन की आशंका
- अब NPS पेंशन भी समय पर; CPAO ने जारी की नई गाइडलाइन, देरी की शिकायतों पर कसा शिकंजा
- यूपी में बीजेपी का बड़ा दांव; 68 जिलों में नए अध्यक्ष घोषित, 2027 के मिशन की बड़ी तैयारी | यहां देखें पूरी लिस्ट
- पाकिस्तानी सेना के काफिले पर बरसी मौत; फिदायीन हमले में 90 सैनिक ढेर | बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी
- जयपुर में अजमेर पुलिया के खंडहर में लटकी मिली दो लाशें, बैग में मिला रहस्यमयी सुराग
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में मुम्बई के पॉश इलाके बान्द्रा में रहने वाली प्रियंका मोदी और उनके पति वैभव लोढ़ा, सिरोही के समीर मोदी, भरत मोदी, भरत दास, राहुल मोदी और मुकेश मोदी, जयपुर के रोहित मोदी व राजेश्वर सिंह, गुडगांव के विवेक पुरोहित और अहमदाबाद के ईश्वर सिंह सिंघल शामिल हैं। उनसे अब पूछताछ होगी।