आदर्श क्रेडिट सोसायटी घपला: चेयरमैन, प्रबंध निदेशक सहित 11 लोगों को अपने साथ ले गई भीलवाड़ा पुलिस

भीलवाड़ा 

हजारों छोटे बचतकर्ताओं और निवेशकों के खून-पसीने की करोड़ों रुपए के घपले के मामले में भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस सोसायटी के अध्‍यक्ष, प्रबन्‍ध निदेशक सहित 11 आरोपियों को प्रोडक्‍शन वारंट के द्वारा जयपुर और जालोर जेल से गिरफ्तार कर अपने साथ भीलवाड़ा ले गई। जिसमें एक महिला भी शामिल है इन्‍हें आईपीसी (IPC) की धारा 420, 406,409 और 120 बी में भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है

आपको बता दें कि भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाने में आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के खिलाफ 26 मामले हैं। इनमें छोटे जमाकर्ताओं के 1 करोड़  रुपए  से अधिक हड़प करने के आरोप हैं। राजस्‍थान और देश के अन्य कई हिस्सों में आरोपियों छोटे निवेशकों की करोड़ों की जमा रकम नहीं लौटाई। अपने सारे कुटुम्‍ब के नाम पर शैल कम्‍पनियां बनाकर करोड़ों रुपए हड़प लिए।

प्रोडक्‍शन वारन्‍ट से 8 लोगों को जयपुर जेल से और 3 को जालोर जेल से लाया गया है। इनसे पूछताछ जारी है और इनका रिमाण्‍ड लेकर इनके मुख्‍यालय सिरोही में दस्‍तावजों  की अब जांच के जाएगी। इन आरोपियों ने लाखों निवेशकों को अच्‍छे ब्‍याज पाने का लालच दिया और अपने जाल में फंसाया। राजस्‍थान के अलावा पूरे देश में इनके ऑफिस थे। यहां जनता का पैसा जमा होता था और उस पैसे से यह परिजनों के नाम से कम्‍पनियां खोल लेते।

भीलवाड़ा के 30 पीड़ित सामने आए
सुभाष नगर थानाधिकारी पुष्‍पा कासोटियां ने बताया कि  साल 2020 में आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के अध्‍यक्ष मुकेश मोदी और उनके परिजन भरत मोदी, राहुल मोदी ने जनता की जो खरी कमाई थी, उसमें घोटोले करके पैसे नहीं लौटाए। जनता ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो इन्होंने उन्हें टरका दिया। पुलिस के अनुसार भीलवाड़ा के 30 लोग थे जिसमें से 26 की रिपोर्ट पुलिस के पास है। इन्हीं मामलों को लेकर पुलिस सोसायटी के अध्‍यक्ष, प्रबन्‍ध निदेशक सहित 11 आरोपियों को प्रोडक्‍शन वारंट के द्वारा जयपुर और जालोर जेल से गिरफ्तार कर अपने साथ भीलवाड़ा लेकर आई है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?

गिरफ्तार किए गए व्‍यक्तियों में मुम्‍बई के पॉश इलाके बान्‍द्रा में रहने वाली प्रियंका मोदी और उनके पति वैभव लोढ़ा, सिरोही के समीर मोदी, भरत मोदी, भरत दास, राहुल मोदी और मुकेश मोदी, जयपुर के रोहित मोदी व राजेश्‍वर सिंह, गुडगांव के विवेक पुरोहित और अहमदाबाद के ईश्‍वर सिंह सिंघल शामिल हैं। उनसे अब पूछताछ होगी।