भीलवाड़ा
हजारों छोटे बचतकर्ताओं और निवेशकों के खून-पसीने की करोड़ों रुपए के घपले के मामले में भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस सोसायटी के अध्यक्ष, प्रबन्ध निदेशक सहित 11 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के द्वारा जयपुर और जालोर जेल से गिरफ्तार कर अपने साथ भीलवाड़ा ले गई। जिसमें एक महिला भी शामिल है। इन्हें आईपीसी (IPC) की धारा 420, 406,409 और 120 बी में भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाने में आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के खिलाफ 26 मामले हैं। इनमें छोटे जमाकर्ताओं के 1 करोड़ रुपए से अधिक हड़प करने के आरोप हैं। राजस्थान और देश के अन्य कई हिस्सों में आरोपियों छोटे निवेशकों की करोड़ों की जमा रकम नहीं लौटाई। अपने सारे कुटुम्ब के नाम पर शैल कम्पनियां बनाकर करोड़ों रुपए हड़प लिए।
प्रोडक्शन वारन्ट से 8 लोगों को जयपुर जेल से और 3 को जालोर जेल से लाया गया है। इनसे पूछताछ जारी है और इनका रिमाण्ड लेकर इनके मुख्यालय सिरोही में दस्तावजों की अब जांच के जाएगी। इन आरोपियों ने लाखों निवेशकों को अच्छे ब्याज पाने का लालच दिया और अपने जाल में फंसाया। राजस्थान के अलावा पूरे देश में इनके ऑफिस थे। यहां जनता का पैसा जमा होता था और उस पैसे से यह परिजनों के नाम से कम्पनियां खोल लेते।
भीलवाड़ा के 30 पीड़ित सामने आए
सुभाष नगर थानाधिकारी पुष्पा कासोटियां ने बताया कि साल 2020 में आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश मोदी और उनके परिजन भरत मोदी, राहुल मोदी ने जनता की जो खरी कमाई थी, उसमें घोटोले करके पैसे नहीं लौटाए। जनता ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो इन्होंने उन्हें टरका दिया। पुलिस के अनुसार भीलवाड़ा के 30 लोग थे जिसमें से 26 की रिपोर्ट पुलिस के पास है। इन्हीं मामलों को लेकर पुलिस सोसायटी के अध्यक्ष, प्रबन्ध निदेशक सहित 11 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के द्वारा जयपुर और जालोर जेल से गिरफ्तार कर अपने साथ भीलवाड़ा लेकर आई है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- Dausa: दौसा में बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, 150 फीट पर अटका
- जयपुर में रेवेन्यू बोर्ड की स्थायी बेंच गठित करने के संबंध में फैसला ले सरकार | राजस्थान हाईकोर्ट का निर्देश
- डिस्कॉम JEN ने ट्रांसफॉर्मर बदलने के एवज में मांगे 50 हजार, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथ दबोचा
- Rising Rajasthan Summit: पीएम मोदी ने बताया निवेश के लिए राजस्थान क्यों है अहम | अदाणी, अनिल अग्रवाल, बिड़ला, आनंद महिंद्रा, टाटा पॉवर राजस्थान में करेंगे बड़ा निवेश, मोदी के सामने किया ऐलान | निवेश धरातल पर उतरे तो बदल जाएगी प्रदेश की तकदीर
- कॉलेज की प्रिंसिपल सस्पेंड, भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई
- राइजिंग राजस्थान समिट में वीआईपी मूवमेंट, जयपुर में रहा जगह-जगह जाम के हालात, हजारों लोग रहे परेशान | 11दिसंबर तक चलेगी समिट, तब तक ऐसे रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
- आर.डी. गर्ल्स कॉलेज में द्वितीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शुरू
- IAS Transfer 2024: MP में 15 IAS के तबादले, यहां देखें पूरी देखें लिस्ट
- देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार; मिनटों में पूरी होगी घंटों की दूरी | दौड़ेगी राकेट जैसी रफ्तार वाली ट्रेन | जानें खासियत
- PNB के मैनेजर को झांसा में लिया और 6 लाख 65 हजार रुपए खाते में करवा लिए RTGS
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में मुम्बई के पॉश इलाके बान्द्रा में रहने वाली प्रियंका मोदी और उनके पति वैभव लोढ़ा, सिरोही के समीर मोदी, भरत मोदी, भरत दास, राहुल मोदी और मुकेश मोदी, जयपुर के रोहित मोदी व राजेश्वर सिंह, गुडगांव के विवेक पुरोहित और अहमदाबाद के ईश्वर सिंह सिंघल शामिल हैं। उनसे अब पूछताछ होगी।