बीकानेर
अपने बेरुखीपूर्ण व्यवहार के लिए चर्चित राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा ने बीकानेर दौरे के दौरान उस समय अपनी फजीयत करा ली जब उन्हीं की पार्टी की एक वरिष्ठ महिला नेता डोटासरा के व्यवहार से बुरी तरह उखड़ गईं और डोटासरा को यहां तक कह दिया कि ‘हम तो अपने घर में हैं, आप जाइए यहां से।’ इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो अब अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल गोविन्द डोटासरा दो दिन के बीकानेर दौरे पर थे। शनिवार को उनका दूसरा दिन था। सभी कार्यकर्त्ता डोटासरा से मिलने सर्किट हाउस पहुंचे थे। इसी दौरान मिलने-मिलाने की बात पर कांग्रेस की वरिष्ठ महिला नेता अंजना खत्री से बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि डोटासरा ने अंजना खत्री को वहां से जाने के लिए कह दिया। इस पर अंजना खत्री बुरी तरह भड़क गईं और पलटकर खत्री ने भी पलट कर कहा कि हम तो अपने घर में ही है, आप चलिए यहां से। इसके बाद चीखते हुए खत्री ने सैकड़ों की भीड़ में कार्यकर्ताओं बीच अपना आक्रोश व्यक्त किया।
आपको बता दें कि कांग्रेस की वरिष्ठ महिला नेता अंजना खत्री बीकानेर नगर निगम में मेयर पद की दावेदार रहीं हैं। वर्तमान में वह निगम की पार्षद हैं। अंजना खत्री डोटासरा से यही कहने गई थीं कि नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के लिए किसी को भी जिम्मेदारी देने का काम करें। निगम में हमें भाजपा से लड़ना होता है लेकिन अब तक कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं बना। बात सुनने के बजाय डोटासरा जाइए, जाइए करने लगे।
अंजना खत्री ने कहा कि इस दौरान कुछ महिलाओं ने फोटो खिंचवाने की इच्छा जताई। इस पर डोटासरा उखड़ गए और कहा कि आप लोग जाइये यहां से। एक बार तो सभी महिला कार्यकर्ता हट गई लेकिन बाद में स्वयं खत्री मंत्री के पीछे गई और कहा कि पार्टी के विषय में एक मिनट बात करनी है। इस पर डोटासरा फिर नाराज हो गए। कहा कि आप जाइये, इस पर खत्री ने पूछा कहां जायें? घर जायें क्या? इस पर डोटासरा ने कहा, हां घर जाइए।
अब अंजना खत्री भी डोटासरा की इसी बेरुखी से भड़क गईं और डोटासरा को सबके सामने कहा कि हमारा घर तो ये बीकानेर ही है, आप जाइये यहां से? इतना कहने के बाद अंजना खत्री कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गई और अपने ही प्रदेशाध्यक्ष के बारे में चीख-चीख कर कहने लगीं कि ये बदतमीजी नहीं चलेगी। हमें कहा जा रहा है कि जाओ अपने घर। अगर इसको जरूरत ही नहीं है तो आप जाएं अपने घर। डोटासरा पर अपना गुस्सा उड़ेल कर अंजना खत्री सर्किट हाउस से निकल गईं।
वापस बुलाया फिर भी तवज्जो नहीं दी
कुछ स्थानीय नेताओं ने डोटासरा को समझाया कि अंजना खत्री सामान्य कार्यकर्ता नहीं है बल्कि मेयर की उम्मीदवार रही हैं। इस पर अंजना खत्री को वापस बुलाया गया तो डोटासरा ने कहा वो सबसे मिलने के लिए ही आए हैं। बाद में अंध विद्यालय में भी अंजना खत्री डोटासरा के कार्यक्रम में पहुंची लेकिन डोटासरा ने अंजना खत्री को ज्यादा तवज्जो नहीं दी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वाणिज्य कर विभाग का सहायक आयुक्त 8 लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार | टैक्स लायबिलिटी कम करने के एवज में की थी रिश्वत की डिमांड
- Good News: राजस्थान में होगी 1220 चिकित्सकों की भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से करें अप्लाई
- सरकार के एक इस आदेश से राजस्थान के 5 लाख पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत | जानें क्या हैं आदेश
- PNB वालों ने थमा दी गलत लॉकर की चाबी, गहने लेकर फरार हो गईं मां-बेटी
- Sawai Madhopur News: बालिकाओं को वितरित किए सेनेटरी नैपकिन
- बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन अब डीप डिप्रेशन में तब्दील, फिर होगी राजस्थान में भारी बारिश | इन संभागों के लिए जारी हुआ डबल अलर्ट
- दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की सामूहिक गोठ का आयोजन
- भरतपुर टीम का राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश | आशीष प्रजापत की घातक गेंदबाज़ी के सामने बीकानेर ढेर
- इन 7 IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त चार्ज | कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
- सीईएससी राजस्थान को मिला इकोनोमिक टाइम्स अवार्ड | बेस्ट ग्रीन इनोवेशन व छीजत नियंत्रण के लिए नवाजा