बेगूसराय
बिहार के बेगूसराय जिले में बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर इटवा चौड़ में 3 मई दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें करीब 10 फीट गहरे चंवर में स्नान करने गए 5 बच्चे डूब गए। इनमें से चार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। मरने वाले सभी बच्चे 8 से 12 साल के थे। बच्चों की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। चंवर के पास लोगों की भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार जब ये बच्चे नहाने के लिए करीब 10 फीट गहरे चंवर में उतरे तो उनको गहराई का अंदाजा नहीं रहा और डूब गए। पानी में डूब रहे बच्चों ने मदद के लिए शोर मचाया लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचते बच्चे डूब चुके थे। स्थानीय लोगों ने तैराकों की मदद से सभी बच्चों को चंवर से बाहर निकला। इनमें से एक बच्चे की सांस चल रही थी। आननफानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के घघरा गांव निवासी अनुकुल पासवान के पुत्र अनुज कुमार (10), लूटन साह के पुत्र रजनीश कुमार (12), इंद्रदेव महतो के पुत्र अभिषेक कुमार (9), बिंदेश्वरी ठाकुर के पुत्र चैंपियन कुमार (8) और शिवजीत ठाकुर के पुत्र संतोष कुमार (8) के रूप में हुई है।
बखरी के अंचाधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। परिजनों के अनुसार अभिषेक अपनी साइकिल से अन्य 4 दोस्तों के साथ सोमवार दोपहर घर से बाहर खेलने के लिए निकला था। इसी दौरान चंवर को देख बच्चों ने अपने-अपने कपड़े उतार साइकिल पर रख दिए नहाने के लिए चंवर में उतर गए। इसी दौरान गहाराई जाने से पांचों डूब गए।
ये भी पढ़ें
- Jobs: RPSC ने निकाली वरिष्ठ अध्यापक के 2129 पदों पर भर्ती, इस डेट से शुरू होगा आवेदन का प्रोसेस | किस विषय के कितने पद; जानें यहां
- नदबई के गांव रैना में किसानों की सभा, पानी आन्दोलन का किया समर्थन
- मातृभाषा राष्ट्र की उन्नति का आधार: शिवप्रसाद | MSJ कॉलेज में महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती के जन्म दिवस पर ABRSM का कार्यक्रम
- OMG! रोडवेज बस में वसूला प्रेशर-कुकर और हीटर का किराया, सरकार की हो रही है किरकिरी
- Wair News: ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव 2024 में कलाकारों ने दी भव्य प्रस्तुतियां, इनको चुना गया विजेता
- ACB की बड़ी कार्रवाई: SDM 2 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
- भजनलाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों का बढ़ाया DA | इतनी हुई बढ़ोतरी
- आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 135 करोड़ की संपत्ति जब्त
- भरतपुर से अंडर-23 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए तीन महिला खिलाड़ियों का चयन
- Bharatpur News: आरडी गर्ल्स कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस आयोजित