बेगूसराय
बिहार के बेगूसराय जिले में बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर इटवा चौड़ में 3 मई दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें करीब 10 फीट गहरे चंवर में स्नान करने गए 5 बच्चे डूब गए। इनमें से चार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। मरने वाले सभी बच्चे 8 से 12 साल के थे। बच्चों की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। चंवर के पास लोगों की भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार जब ये बच्चे नहाने के लिए करीब 10 फीट गहरे चंवर में उतरे तो उनको गहराई का अंदाजा नहीं रहा और डूब गए। पानी में डूब रहे बच्चों ने मदद के लिए शोर मचाया लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचते बच्चे डूब चुके थे। स्थानीय लोगों ने तैराकों की मदद से सभी बच्चों को चंवर से बाहर निकला। इनमें से एक बच्चे की सांस चल रही थी। आननफानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के घघरा गांव निवासी अनुकुल पासवान के पुत्र अनुज कुमार (10), लूटन साह के पुत्र रजनीश कुमार (12), इंद्रदेव महतो के पुत्र अभिषेक कुमार (9), बिंदेश्वरी ठाकुर के पुत्र चैंपियन कुमार (8) और शिवजीत ठाकुर के पुत्र संतोष कुमार (8) के रूप में हुई है।
बखरी के अंचाधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। परिजनों के अनुसार अभिषेक अपनी साइकिल से अन्य 4 दोस्तों के साथ सोमवार दोपहर घर से बाहर खेलने के लिए निकला था। इसी दौरान चंवर को देख बच्चों ने अपने-अपने कपड़े उतार साइकिल पर रख दिए नहाने के लिए चंवर में उतर गए। इसी दौरान गहाराई जाने से पांचों डूब गए।
ये भी पढ़ें
- Sawai Madhopur: स्वच्छता पखवाड़े में छात्राओं को मिलेंगे मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन
- क्या बूढ़ा, क्या बच्चा; इस गांव का हर शख्स फर्राटे से बोलता है संस्कृत, हर घर से आती है वैदिक मंत्रों की आवाज | लगता ऐसा है जैसे चाणक्य के दौर में पहुंच गए
- धौलपुर में दुखद घटना; पार्वती नदी में बह गईं चार बालिकाएं, ऋषि पंचमी पर नहाने गईं थी
- राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ की डील फाइनल, आईपीएल में मिलेगी हेड कोच की कमान | मजबूत होगी टीम
- इस स्टेट में अब वकीलों को भी मिलेगी पेंशन, चिकित्सा बीमा के लिए प्रीमियम भी देगी सरकार
- दीपावली के बाद भरतपुर में होगा विशाल वैश्य महासंगम | अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने शुरू की तैयारियां
- FR लगाने की एवज में डीएसपी के रीडर ने मांगी 1.50 लाख रुपए की रिश्वत, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथ दबोचा
- Bharatpur: यूडी टैक्स के नाम पर व्यापारियों के साथ भेदभाव करने का आरोप, व्यापार महासंघ ने मंत्री को दिया ज्ञापन
- Bharatpur: अधिवक्ता परिषद ने मनाया स्थापना दिवस
- कॉल्विन शील्ड के लिए भरतपुर जिले की टीम घोषित | कार्तिक शर्मा कप्तान और अवदेश खटाना उप कप्तान