बेगूसराय में 5 बच्चों की डूबकर मौत

बेगूसराय

बिहार के बेगूसराय जिले में बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर इटवा चौड़ में 3 मई दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें करीब 10 फीट गहरे चंवर में स्नान करने गए 5 बच्चे डूब गए। इनमें से चार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक ने  इलाज के दौरान दम तोड़ा। मरने वाले सभी बच्चे 8 से 12 साल के थे। बच्चों की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। चंवर के पास लोगों की भीड़ जुट गई।

जानकारी के अनुसार जब ये बच्चे नहाने के लिए करीब 10 फीट गहरे चंवर में उतरे तो उनको गहराई का अंदाजा नहीं रहा और डूब गए। पानी में डूब रहे बच्चों ने मदद के लिए शोर मचाया लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचते बच्चे डूब चुके थे। स्थानीय लोगों ने तैराकों की मदद से सभी बच्चों को चंवर से बाहर निकला। इनमें से एक बच्चे की सांस चल रही थी। आननफानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के घघरा गांव निवासी अनुकुल पासवान के पुत्र अनुज कुमार (10), लूटन साह के पुत्र रजनीश कुमार (12), इंद्रदेव महतो के पुत्र अभिषेक कुमार (9), बिंदेश्वरी ठाकुर के पुत्र चैंपियन कुमार (8) और शिवजीत ठाकुर के पुत्र संतोष कुमार (8) के रूप में हुई है।

बखरी के अंचाधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। परिजनों के अनुसार अभिषेक अपनी साइकिल से अन्य 4 दोस्तों के साथ सोमवार दोपहर घर से बाहर खेलने के लिए निकला था। इसी दौरान चंवर को देख बच्चों ने अपने-अपने कपड़े उतार साइकिल पर रख दिए नहाने के लिए चंवर में उतर गए। इसी दौरान गहाराई जाने से पांचों डूब गए।


 

ये भी पढ़ें