नई हवा ब्यूरो
उदयपुर। आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के जीएसटी रिटर्न में घपला सामने आया है। इस घपले को केन्द्रीय वस्तु और सेवाकर विभाग ने जांच के दौरान पकड़ा है। मामला आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी उदयपुर से जुड़ा हुआ है। केन्द्रीय वस्तु और सेवाकर विभाग की उदयपुर एंटी इवेजन शाखा ने ही इस मामले को पकड़ा है। इसके अनुसार उदयपुर की इस सोसायटी द्वारा 36 करोड़ 8 लाख रुपए के इनपुट टेक्स क्रेडिट नियम विरुद्ध लिए गए थे। इसी में से केन्द्रीय वस्तु और सेवाकर विभाग ने 19 करोड़ 6 लाख रुपए की जीएसटी की रिकवरी की है।
जानकारी के अनुसार केन्द्रीय वस्तु और सेवाकर विभाग की एंटी इवेजन शाखा द्वारा बड़े करदाताओं के रिटर्न्स एवं उनके द्वारा उपयोग में ले ली गई इनपुट टेक्स क्रेडिट को डाटा माइनिंग और टेक्सपेयर्स द्वारा फाइल किए गए जीएसटी रिटर्न्स को प्रक्रिया के तहत जांचा जा रहा था। इसी दौरान आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसायटी उदयपुर द्वारा नियम विरूद्व 36 करोड़ 8 लाख इनपुट टेक्स क्रेडिट का उपयोग किया जाना पाया गया।
निरीक्षण में पाया गया कि आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा जो अयोग्य इनपुट पर क्रेडिट लिया गया था वह संस्था को जीएसटी के प्रावधानों 17(2), 17 (4) सीजीएसटी एक्ट सपठित रूल 42 सीजीएसटी एक्ट के अंर्तगत अनुमत नहीं था। क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा टेक्सेबल ओर एग्जेम्प्ट दोनों प्रकार की सर्विसेज प्रोवाइड की जाती थी। जिस पर उपलब्ध इनपुट टेक्स क्रेडिट का उपयोग अनुपातम्क तरीके से किया जाना था और शेष इनपुट टेक्स क्रेडिट को नियमानुसार फाइनेंसियल रिटर्न में रिवर्स किया जाना था जो कि आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा नहीं किया गया।
लिक्विडेटर के सहयोग से की रिकवरी
आपको बता दें कि आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी 29 नवम्बर, 2019 से लिक्विडेशन प्रक्रिया के अंर्तगत है। लिक्विडेटर को सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है। जब इस घपले की बात सामने आई तो केन्द्रीय वस्तु और सेवाकर विभाग की उदयपुर एंटी इवेजन शाखा ने लिक्विडेटर को मामले की जानकारी दी और उनसे जांच प्रक्रिया और रिकवरी के लिए सहयोग मांगा। लिक्विडेटर ने आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के सभी पूर्व संबंधित कर्मचारियों से वार्ता करके तथा टेक्स कंसलटेंट से विचार विमर्श करके इस पर सहमति दे दी। लिक्विडेटर 19 करोड़ 6 लाख रुपए की क्रेडिट के रिवर्सल के लिए सहमत हुए जिसके लिए लिक्विडेटर द्वारा भुगतान के लिए एक पूर्व कर्मचारी को अधिकृत कर दिया गया। जिस पर 19 करोड़ 6 लाख रुपए की क्रेडिट 27 अप्रेल, 2021 को रिवर्स कर दी गई। शेष राशि के रिवर्सल के लिए भी विभाग कोशिश कर रहा है। फ़िलहाल मामले की जांच अभी चल रही है।
ये भी पढ़ें
- जयपुर में शिक्षा के नाम पर शर्मनाक खेल: रिश्वतखोरी में रंगे हाथ दबोचा कॉलेज प्रिंसिपल, दलाल भी गिरफ्तार; ACB का बड़ा एक्शन
- जयपुर से प्रयागराज जा रही स्लीपर बस बीच सड़क पर पलटी, कई यात्री घायल | आवारा सांड को बचाने के प्रयास में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा
- 15 लाख में डमी कैंडिडेट से रेलवे में नौकरी दिलाई, पत्नी ने छोड़ा साथ; अब पति मांग रहा इंसाफ | रेलवे में नौकरी का फर्जीवाड़ा भी आया सामने
- MSJ कॉलेज में ABRSM ने मनाया कर्तव्य बोध दिवस
- अलवर से 1 करोड़, गुरुग्राम से 51 लाख कैश बरामद | त्रेहान ग्रुप के 19 ठिकानों पर IT की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा
- सुदृढ़ नागरिक और स्वस्थ समाज: नेताजी के आदर्शों पर मां शबरी राजकीय कन्या महाविद्यालय जयपुर में कार्यशाला
- महिला मंडल के जोश से दमकेंगे फूल, मेगा फ्लावर शो को खास बनाने की तैयारियां पूरी | 8-10 फरवरी तक बृज में खिलेगी हरियाली और रंगों की बहार
- हैवानियत की हद! पत्नी की हत्या कर कुकर में पकाए शव के टुकड़े, झील में फेंके
- भ्रष्टाचार से भरी तिजोरी का खुलासा, करोड़ों के दस्तावेज जब्त | जयपुर-भरतपुर से लेकर UP तक DTO के ठिकानों पर ACB का हंटर
- निवेशकों के लिए अच्छी खबर, SEBI उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम