बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में गई 42 डॉक्‍टरों की जान

पटना

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में फ्रंट लाइन वर्कर डाक्टर अपनी जान जोखिम में दाल कर काम कर रहे हैं । अब तक बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में 42 डॉक्‍टरों की जान जा चुकी है। आइएमए ने 2 मई को इन डाक्टर्स को श्रद्धांजलि दी।

आइएमए जब इन डाक्टर्स को श्रद्धांजलि दे रहा था उसी समय दो और डाक्टर्स की कोरोना से मौत की खबर आ गई। पटना जिले के बिक्रम प्रखंड में पदस्‍थापित डॉ. जनरल शर्मा का निधन कोविड संक्रमण के कारण हो गया। 15 दिन पहले  RTPCR जांच के दौरान उनकी कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी। वह बिक्रम के दतियाना में कार्यरत थे। वहीं औरंगाबाद जिले में आइएमए के जिला कोषाध्यक्ष डॉ. रामाशीष सिंह समेत तीन प्रमुख लोगों का कोरोना से मौत हो गई । आपको बता दें कि  पिछले कुछ दिनों में बिहार के मुख्‍य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्‍य डाकपाल अनिल कुमार, विधान पार्षद हरि नारायण चौधरी, विधायक मेवा लाल चौधरी, पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का निधन कोरोना के कारण हो चुका है।


 

ये भी पढ़ें

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS