राजस्थान के 12 जिलों में टले पंचायत चुनाव

नई हवा ब्यूरो 

जयपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान के 12 जिलों में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों को अनिश्चिकाल के लिए टाल दिया गया है। पहले मई-जून में चुनाव करवाने की तैयारियां थीं। कोरोना के हालात सामान्य होने के बाद ही इन जिलों में चुनाव हो सकेंगे।

आपको बता दें कि जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली,सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, जोधपुर, सिरोही और श्रीगंगानगर में पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव होने थे। इन 12 जिलों में करीब डेढ़ साल से ही जिला प्रमुख और प्रधान के पद प्रशासक संभाल रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग कोविड की समय समय पर समीक्षा करके बाद ही 12 जिलों में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव करवाने पर फैसला करेगा।

भाजपा और कांग्रेस दोनों ने कहा था कि टाले जाएं चुनाव
कांग्रेस-भाजपा ने भी पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव टालने की ही मांग की थी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- कोविड काल में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव नहीं होने चाहिए। हमने मुख्यमंत्री से मांग की थी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अभी पंचायतीराज संस्थााओं के चुनाव करवाने का माहौल नहीं है। कोविड के हालात ठीक होने पर ही चुनाव करवाए जाने चाहिए।


 

ये भी पढ़ें