नई हवा ब्यूरो
जयपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान के 12 जिलों में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों को अनिश्चिकाल के लिए टाल दिया गया है। पहले मई-जून में चुनाव करवाने की तैयारियां थीं। कोरोना के हालात सामान्य होने के बाद ही इन जिलों में चुनाव हो सकेंगे।
आपको बता दें कि जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली,सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, जोधपुर, सिरोही और श्रीगंगानगर में पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव होने थे। इन 12 जिलों में करीब डेढ़ साल से ही जिला प्रमुख और प्रधान के पद प्रशासक संभाल रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग कोविड की समय समय पर समीक्षा करके बाद ही 12 जिलों में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव करवाने पर फैसला करेगा।
भाजपा और कांग्रेस दोनों ने कहा था कि टाले जाएं चुनाव
कांग्रेस-भाजपा ने भी पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव टालने की ही मांग की थी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- कोविड काल में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव नहीं होने चाहिए। हमने मुख्यमंत्री से मांग की थी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अभी पंचायतीराज संस्थााओं के चुनाव करवाने का माहौल नहीं है। कोविड के हालात ठीक होने पर ही चुनाव करवाए जाने चाहिए।
ये भी पढ़ें
- भरतपुर टीम का राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश | आशीष प्रजापत की घातक गेंदबाज़ी के सामने बीकानेर ढेर
- इन 7 IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त चार्ज | कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
- सीईएससी राजस्थान को मिला इकोनोमिक टाइम्स अवार्ड | बेस्ट ग्रीन इनोवेशन व छीजत नियंत्रण के लिए नवाजा
- पांचना बांध के पानी के बंटवारे की मांग को लेकर 14 को भरतपुर में अहम बैठक, विधायकों को भी न्यौता
- अंडर 14 जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता: शाला क्रीड़ा संगम भरतपुर की टीम बनी चैंपियन
- Sawai Madhopur: स्वच्छता पखवाड़े में छात्राओं को मिलेंगे मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन
- क्या बूढ़ा, क्या बच्चा; इस गांव का हर शख्स फर्राटे से बोलता है संस्कृत, हर घर से आती है वैदिक मंत्रों की आवाज | लगता ऐसा है जैसे चाणक्य के दौर में पहुंच गए
- धौलपुर में दुखद घटना; पार्वती नदी में बह गईं चार बालिकाएं, ऋषि पंचमी पर नहाने गईं थी
- राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ की डील फाइनल, आईपीएल में मिलेगी हेड कोच की कमान | मजबूत होगी टीम
- इस स्टेट में अब वकीलों को भी मिलेगी पेंशन, चिकित्सा बीमा के लिए प्रीमियम भी देगी सरकार