नई दिल्ली
UGC Defaulter University List 2024: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश की 157 यूनिवर्सिटी को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। यूजीसी ने इसकी लिस्ट भी जारी की है। इनमें 108 सरकारी, 47 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और दो डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं।
यह कार्रवाई छात्रों की शिकायतों का निवारण विनियम, 2023 के अनुसार लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर हुई है। राजस्थान के सात विश्वविद्यालय को डिफॉल्टर घोषित किया गया है। वहीं, आंध्र प्रदेश की 4, बिहार की 3, छत्तीसगढ़ की 5, दिल्ली की 1, गुजरात की 4, हरियाणा की 2, जम्मू कश्मीर की 1 झारखंड की 4, कर्नाटक की 13, केरल की 1, महाराष्ट्र की 7 मणिपुर की 2, मेघालय की 1, ओडिशा की 11, पंजाब की 2, सिक्किम की 1, तेलंगाना की 1, तमिलनाडु की 3, उत्तर प्रदेश की 10, उत्तराखंड की 4, पश्चिम बंगाल की 14 सरकारी यूनिवर्सिटी डिफाल्टर घोषित की गई हैं।

यूजीसी ने राजस्थान के जिन विश्वविद्यालयों डिफॉल्टर घोषित किया है उनमें बाबा आम्टे दिव्यांग विवि, जयनारायण व्यास विवि, महाराज गंगा सिंह विवि बीकानेर, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (राजुवास), बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विवि बीकानेर, कोटा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा स्किल विवि शामिल हैं।









ये हो सकता है नुकसान
डिफाल्टर घोषित करने का विश्वविद्यालयों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इससे यूजीसी की ओर से विश्वविद्यालयों को मिलने वाला अनुदान रुक जाएगा, जिसका सीधा असर विद्यार्थियों को मुहैया कराए जाने वाले संसाधनों पर पड़ेगा। वहीं विश्वविद्यालय के विकास कार्य भी प्रभावित होंगे। यूजीसी की ओर से प्रदेश की सभी सरकारी और गैर सरकारी विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की समस्यों के निराकरण के लिए 11 अप्रेल 2023 को लोकपाल नियुक्त करने के आदेश जारी किए थे। लेकिन विश्वविद्यालय इन आदेशों की धज्जियां उड़ाते रहे। UGC ने कई विश्वविद्यालयों को डिफाल्टर की लिस्ट में दुबारा डाला है।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
UGC-NET का एग्जाम रद्द, गड़बड़ी की शिकायत के बाद सरकार ने लिया फैसला | CBI करेगी जांच
गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों और संभागों की होगी समीक्षा, हो सकता है फिर से पुनर्गठन | समिति गठित
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें