Jaipur Cricket League: किशनपोल विधानसभा के सात वार्डों की टीम नॉकआउट में पहुंची

जयपुर 

स्वाधीन फाउंडेशन द्वारा आयोजित जयपुर क्रिकेट लीग में शनिवार को  किशनपोल विधानसभा के सात वार्डों की टीम नॉकआउट पूल में पहुंच गईं। इन सात टीमों का मुकाबला ग्रुप के आधार पर होगा।

दूसरी ओर मालवीय नगर और आदर्श नगर विधानसभा के 14 वार्डो की टीम के बीच हुए मुकाबलों में सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मालवीय नगर विधानसभा में पहला मैच वार्ड 148 और वार्ड 136 के बीच हुआ। जिसमें मैन ऑफ द मैच आदित्य के अच्छे खेल के बूते वार्ड 136 को दूसरी जीत मिली। दूसरा मैच वार्ड 148 और वार्ड 130 के बीच हुआ। जिसमें वार्ड 148 ने पहले खेलते हुए 150 रन बना जीत पर मुहर लगा दी। इस मैच में मैन ऑफ द मैच साहिल टांक रहे। तीसरा मैच के मैन ऑफ द मैच वार्ड 132 के सचिन शर्मा रहे। मालवीय नगर विधानसभा के आखिरी मैच के मैन ऑफ द मैच वार्ड 132 के रवि प्रकाश शर्मा रहे। आखिरी दोनों मैचों की विजेता वार्ड 132 रही।

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन महासचिव महेश शर्मा ने मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन महासचिव महेश शर्मा खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए।

किशनपोल विधानसभा के सात वार्डों की टीम नॉकआउट में पहुंच गईं है। इन सात टीमों का मुकाबला ग्रुप के आधार पर होगा। किशनपोल विधानसभा के सात वार्डों की टीम नॉकआउट दौर में पहुँच गई है। स्वाधीन फॉउंडेशन के अध्यक्ष राजेश चौधरी के अनुसार किशनपोल विधानसभा के वार्ड 55,56,57,66,59,67 और 75 की टीमों ने क़्वालीफाई कर लिया। अब इन टीमो का मुकाबला ग्रुप के आधार पर होगा। आदर्श नगर विधानसभा के वार्ड 79 और वार्ड 81 के मुकाबले में वार्ड 79 ने 24 रन से विजय हासिल की।

वार्ड 98 और वार्ड 82 के मुकाबले में वार्ड
वार्ड 98 ने 47 रन से जीत हासिल की। वार्ड 87 और वार्ड 84 के बीच मैच में वार्ड 87 ने 20 रन से मैच जीता। मोहम्मद वसीम ने मैन ऑफ द मैच खिलाडीयो का सम्मान किया।

राजस्थान में अब आएगी शराब की बहार, जनता को पिलाकर 15 हजार करोड़ वसूलेगी सरकार

अब गहलोत सरकार के मंत्री डा.सुभाष गर्ग के भरतपुर स्थित आवास पर लगे पोस्टर ‘REET के पेपर मिलने का एकमात्र स्थान- राजीव गांधी स्टडी सर्किल’

हाथी पार नहीं कर पा रहे थे रेलवे ट्रैक, IAS ने शेयर किया वीडियो, जानिए फिर क्या हुआ

कर्मचारियों के वेतन के नाम पर हड़पा पौने तीन करोड़ रेलवे को मिला वापस

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: Dearness allowance बढ़ना तय, यहां जानिए डिटेल

बदल गया है DA के कैलकुलेशन का तरीका, जानिए अब किस तरह होगी गणना

February 2022 Vrat & Festival List: फरवरी 2022 के व्रत त्‍योहार, देखिए तीज-त्योहारों की पूरी लिस्ट


Budget 2022: राज्य सरकार के कर्मचारियों को NPS कंट्रिब्यूशन पर राहत, जानिए ऐसे होगा फायदा