सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीश/हाईकोर्ट के जज, एओआर से सीनियर एड्वोकेट डेसिग्नेशन के लिए मांगे आवेदन

नई दिल्ली 

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक नोटिस जारी कर सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों/उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों और एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड/एडवोकेट (Retired Chief Justices/Judges of High Courts and Advocates-on-Record / Advocates) से सीनियर एडवोकेट के डेसिग्नेशन के लिए आवेदन मांगे हैं।  सुप्रीम कोर्ट ने चार साल बाद  ये आवेदन मांगे हैं। इससे पहले वर्ष 2018 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश / उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश और एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड / एडवोकेट जिनके पहले के आवेदनों पर अनुकूल विचार नहीं किया गया, वे भी नए सिरे से आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने  कहा है कि सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश / उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश और एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड / एडवोकेट जिन्होंने वर्तमान नोटिस के प्रकाशन की तारीख से पहले आवेदन जमा किए हैं, वे निर्धारित प्रारूपों में नए सिरे से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश को संबोधित निर्धारित प्रारूप अर्थात अनुलग्नक – ‘ए’ और ‘जे’ में आवेदन समिति के सचिवालय [रूम नंबर 115, बी-ब्लॉक, एडिशनल बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, नई दिल्ली-110001 (पीएच: 011-23116337)] में आवेदन सोमवार, 21 मार्च, 2022 को शाम 4.30 बजे तक दिए जा सकते हैं।

इंदिरा जयसिंह बनाम सेक्रेटरी जनरल और अन्य के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के मामले में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में तैयार किए गए सीनियर एडवोकेट (वरिष्ठ अधिवक्ताआ) के पदनाम को विनियमित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार निर्धारित प्रारूपों में आवेदन दायर किए जाने हैं।

रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारियों को मिला अब निजी बैंक से भी पेंशन लेने की सुविधा का अधिकार

7th Pay Commission: ऊंची डिग्री वाले कर्मचारियों के इंसेंटिव में हुआ 5 गुना इजाफा

सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, पुरानी पेंशन होगी बहाल, जानिए और क्या मिला

PNB में पांच करोड़ का साइबर फ्रॉड, CBI को जांच सौंपने की तैयारी

पालने में आई बेटी पालकी में हुई विदा, जन्म के एक दिन बाद ही अपनों ने छोड़ा, वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में पली-बढ़ी, अधिवक्ता बनी

अजब प्रेम! एक घोड़ी बीमार हुई तो दूसरी एम्बुलेंस के पीछे 8 KM दौड़ पहुंची अस्पताल, देखें ये VIDEO

देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome