गाइडलाइन जारी कराने की मांग को लेकर कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति का धरना जारी

भरतपुर 

कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति भरतपुर का शुक्रवार को दूसरे दिन क्रमिक धरना कलेक्ट्रेट के सामने जारी रहा।  इस मौके पर मुख्य मांग राज्य सरकार से गाइडलाइन जारी कराने की मांग की गई। धरने में सैकड़ों महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।

दूसरे दिन के क्रमिक धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व कर्मचारी नेता मंगल सिंह ने कहा कि आज हमें दुख है, जिन लोगों को हमने जन प्रतिनिधि चुना वही जनप्रतिनिधि परकोटे के पट्टे देने में अड़ंगा लगाकर हमारे दिए हुए वोटों को झुठला रहे हैं। आगामी चुनावों के समय आने पर जनता सबक सिखा देगी। उन्होंने कहा कि परकोटे वालों का यह ऐतिहासिक संघर्ष होगा जो भरतपुर के इतिहास में लिखा जाएगा।

कैप्टन प्रताप सिंह ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री जननायक होते हुए भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों ब्लैकमेल हो रहे हैं। उन्हें परकोटे वालों को पट्टे देने की समस्या का समाधान हेतु कारगर कदम उठाने चाहिए अन्यथा समय रहते कोई समाधान नहीं किया गया तो इस आन्दोलन को और उग्र किया जाएगा।

राजवीर चौधरी ने कहा कि शासन और प्रशासन परकोटे वालों की समस्या का समाधान समय रहते नहीं करते हैं तो परकोटे वासियों को एकजुट होकर संघर्ष को और तेज किया जाना चाहिए।  शिक्षक नेता यदुनाथ दारापुरिया ने कहा कि यह धरना निरंतर जारी रहना चाहिए। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दी कि परकोटे वासियों को समय रहते पट्टे नहीं दिलाए गए तो आने वाले चुनावों में वर्तमान जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार किया जाएगा।

इन्द्रजीत भारद्वाज पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम, बाबूलाल निमेष, निरंजन सिंह, श्रीकृष्ण कश्यप, गोपीकान्त शर्मा, दीपक कुमार जधीना, अवशर कुरैशी, हरिसिहं कश्यप, मनोज कुमार धनसिंह मीना नई दिल्ली, रमेश दूधिया, कृष्ण मुरारी पूर्व सैनिक, नरेश शर्मा, समन्दर सिंह, भागमल वर्मा, विजय, कालू, जगदीश खण्डेलवाल आदि ने धरने को सम्बोधित करते हुए आन्दोलन को तेज करने पर जोर दिया।

इन्होंने दिया समर्थन
दूसरे दिन के क्रमिक धरने में श्री ब्राह्मण सभा के मंत्री जीवनलाल शर्मा, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष धनसुन्दर दारापुरिया अखिल भारतीय सैनी समाज की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती बबीता सैनी, पार्षद दीपक मुद्गल, पार्षद किशोर सैनी ने धरने स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन व्यक्त किया है। इस धरने में कुम्हेर गेट से चांदपोल गेट तक के परकोटे पर रहने वाले सैकड़ों की संख्या महिला व पुरुषों ने भाग लेकर धरना स्थल पर पट्टे की गाइडलाईन सरकार से जारी कराने की मांग कर धरना स्थल पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया।

26 को ये देंगे धरना
अन्त में संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ ने शनिवार को चांदपोल गेट से लेकर गोवर्धन गेट तक के परकोटा वासियों के द्वारा धरना देने की घोषणा कर सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन संघर्ष समिति के उप संयोजक श्रीराम चंदेला ने किया।

भरतपुर में हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दम्पती को मारी टक्कर, पति की मौत

बैंक में दिनदहाड़े पिस्टल लहराते हुए पहुंचे डकैत, 5 लाख लूट ले गए

रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारियों को मिला अब निजी बैंक से भी पेंशन लेने की सुविधा का अधिकार

7th Pay Commission: ऊंची डिग्री वाले कर्मचारियों के इंसेंटिव में हुआ 5 गुना इजाफा

सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, पुरानी पेंशन होगी बहाल, जानिए और क्या मिला

PNB में पांच करोड़ का साइबर फ्रॉड, CBI को जांच सौंपने की तैयारी

पालने में आई बेटी पालकी में हुई विदा, जन्म के एक दिन बाद ही अपनों ने छोड़ा, वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में पली-बढ़ी, अधिवक्ता बनी

अजब प्रेम! एक घोड़ी बीमार हुई तो दूसरी एम्बुलेंस के पीछे 8 KM दौड़ पहुंची अस्पताल, देखें ये VIDEO

देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome