‘इधर-उधर जो थोड़ा जीत गया है न, अगली बार जब आइएगा न ऊ सब हार जाएगा, नीतीश की इस बात पर पीएम मोदी ने लगाया ठहाका | फिर मोदी के पैर छूने झुके नीतीश कुमार… इसके बाद ये हुआ

नई दिल्ली 

एनडीए संसदीय दल की बैठक के दौरान शुक्रवार को JDU नेता व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और TDP नेता चंद्रबाबू नायडू ने जिस अंदाज में अपनी बात रखी उससे जहां NDA सरकार के मजबूती के साथ चलने के साफ़ संकेत मिले वहीं इससे ‘INDIA’ गठबंधन के नेताओं को मायूसी हाथ लगी। ‘INDIA’ गठबंधन के नेता इसकी आस लगाए बैठे थे कि देर-सबेर नीतीश और नायडू उनके साथ जुड़ जाएंगे। लेकिन आज नीतीश और नायडू ने जिस तरह अपनी बात रखी उससे हाल-फिलहाल तो ‘INDIA’ को मायूसी हाथ लगी है। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद इन दो ‘एन’ के रुख पर सबकी नजरें टिकी थीं।

NDA ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, राष्ट्रपति को सौंपी समर्थक सांसदों की लिस्ट

दरअसल आज जब नरेंद्र मोदी को NDA संसदीय का नेता चुना गया तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए जोरदार भाषण दिया और कुछ ऐसा कहा कि नरेंद्र मोदी भी ठहाके लगा बैठे नीतीश ने कहा- इधर-उधर जो थोड़ा-बहुत जीत गए हैं न, अगली बार आइएगा तो ऊ सब हार जाएगाबैठक में राजनाथ सिंह ने पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव किया

इस प्रस्ताव का जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने भी अनुमोदन किया नीतीश कुमार ने पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन करते हुए कहा कि सब लोग मिलकर चलेंगे जो काम बाकी बचा है, उसे पीएम मोदी पूरा करेंगे बिहार का बाकी काम पूरा होगा अपने इसी भाषण के दौरान नीतीश कुमार ने इस दौरान कुछ ऐसा कहा जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ठहाका लगाए बिना नहीं रह सके  नीतीश कुमार ने कहा कि ‘हम देखें हैं कि इधर-उधर जो थोड़ा-बहुत जीत गया है न, अगली बार जब आप आइएगा न तब ऊ सब भी हार जाएगाउन्होंने आगे ये उम्मीद भी जताई कि इस बार जो सीटें हार गए हैं, अगली बार वह सब भी एनडीए जीत जाएगा उन लोगों (विपक्ष) के लिए आगे कोई गुंजाइश नहीं रहेगी उन लोगों (विपक्ष) ने आजतक कोई काम नहीं किया है देश बहुत आगे बढ़ेगा बिहार का सब काम हो ही जाएगा

‘नीतीश कुमार ने देश और बिहार के विकास की राह पर और आगे बढ़ने का विश्वास जताया और यह भरोसा दिलाया कि आप (पीएम मोदी) जैसे चाहेंगे, हम वैसे समर्थन करेंगे हम आपके साथ रहेंगेउन्होंने पीएम मोदी से जल्द काम शुरू करने का आग्रह करते हुए कहा कि आप जल्द से जल्द अपना काम शुरू कर दें शपथ ग्रहण को लेकर नीतीश ने कहा कि रविवार का दिन तय है लेकिन हम तो कहेंगे कि आज भी हो जाता तो अच्छा था नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले 10 साल से प्रधानमंत्री हैं और फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, यह खुशी की बात है

पैर छूने झुके तो नरेंद्र मोदी ने पकड़ लिया हाथ
नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू पूरी तरह से प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का समर्थन करती है भाषण देने के बाद जब वह वापस मंच पर वापस लौटे तो उन्होंने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की नीतीश ने कहा कि मोदी ने पूरे देश की सेवा की है और हम पूरे तौर पर इनके साथ रहेंगे लोग बिना मतलब के बात बोल रहे हैंNDA संसदीय दल की बैठक के अपने भाषण के बाद जब नीतीश कुमार वापस मंच की तरफ आए तो उन्होंने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की जैसे ही नीतीश कुमार पैर छूने को बढ़े तो पीएम मोदी ने उनके दोनों हाथ पकड़ लिए और गर्मजोशी से हाथ मिलाया, जिसका नीतीश कुमार ने सिर झुकाकर अभिनंदन किया देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया गौर करने वाली बात ये है कि सीएम नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी से उम्र में एक साल छोटे हैं

नायडू बोले हमारा उन्हें पूरा समर्थन
बैठक में जब टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के बोलने की बारी आई तो उन्होंने भी दमदार भाषण दिया और कहा,’हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया उन्होंने दिन-रात प्रचार किया उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया आंध्र प्रदेश में हमने 3 सार्वजनिक बैठकें और 1 बड़ी रैली की इससे आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा हुआ पीएम मोदी देश के लिए काम करें, हमारा उन्हें पूरा समर्थन है

नरेंद्र मोदी ने जताया आभार
एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने कहा,’ एनडीए हिंदुस्तान का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस है. मैं ह्रदय से सबका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह का मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है जो साथी विजयी होकर आए हैं, वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं मेरा बहुत सौभाग्य है एनडीए के नेता के रूप में आप सब साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर नया दायित्व दिया है और इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

NDA ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, राष्ट्रपति को सौंपी समर्थक सांसदों की लिस्ट

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर CISF जवान ने मारा थप्पड़ | DG ने किया सस्पेंड

भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, गहलोत सरकार के कार्यकाल के इन सभी कर्मचारियों की होगी जांच, दायरे में आएंगे लाखों कर्मचारी | SOG की सिफारिश के बाद उठाया कदम

NDA के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, बैठक में शामिल हुए 15 दलों के 21 लीडर | आठ जून को शपथ ले सकते हैं मोदी | INDIA ब्लॉक ने सरकार बनाने की दावेदारी से खींचे हाथ

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आंधी-बारिश की संभावना | जानें अगले चार दिन आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

लोकसभा चुनाव-2024: राजस्थान में तस्वीर साफ, भाजपा को बड़ा झटका | यहां जानें-कौन कहां से जीता

लोकसभा चुनाव- 2024: UP में भाजपा को भारी नुकसान, राजस्थान में भी घाटा लेकिन NDA बहुमत के पार | पर तीसरी बार सरकार की राह अभी कठिन | ‘INDIA’ गठबंधन भी सरकार बनाने की जोड़तोड़ में लगा, JDU TDP और TMC को किया अप्रोच

इंसानियत…

नर को मादा बनाना अब चुटकी का काम… वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाली वो वजह जो करते हैं लिंग का निर्धारण

अगले क्षण का कुछ पता नहीं…

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें