लोकसभा चुनाव- 2024: UP में भाजपा को भारी नुकसान, राजस्थान में भी घाटा लेकिन NDA बहुमत के पार | पर तीसरी बार सरकार की राह अभी कठिन | ‘INDIA’ गठबंधन भी सरकार बनाने की जोड़तोड़ में लगा, JDU TDP और TMC को किया अप्रोच

नई दिल्ली 

लोकसभा चुनाव- 2024 में EXIT पोल के सारे अनुमान ध्वस्त हो गए और NDA की बड़ी मुश्किल से नैया पार लगी। NDA बहुमत का आंकड़ा 272 बड़ी मुश्किल से पार कर पाया। और भाजपा इससे नीचे-नीचे रह गई। और अपने सहयोगियों के आसरे ही सरकार चला पाएगी। सरकार NDA की बनेगी लेकिन जिस तरह से चुनावी नतीजे आए हैं उससे अब 2014 से पहले के दौर की आशंका खड़ी हो गई है। यानी अब सरकार भाजपा बनाए या फिर कांग्रेस विभिन्न छत्रपों का मोलभाव तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने स्वभाव के विपरीत कितने दबाव में आते हैं यह देखने वाली बात है। एनडीए की सरकार बनती है तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जिन्होंने लगातार तीसरी बार पीएम बनने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है। 543 सीटों के लिए यह चुनाव हुआ। फ़िलहाल सबकी नजर एन फैक्टर यानि- नमो, नीतीश और नायडू पर है

इस बार UPA के नए स्वरूप ‘INDIA’ गठबंधन मजबूती से उभरा लेकिन बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया लेकिन नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने मोलभाव के बीच पलटी मारी और TMC भी साथ आ गई तो ‘INDIA’ गठबंधन की सरकार बनना तय है। फ़िलहाल कांग्रेस नेताओं ने JDU, TDP और TMC को अप्रोच कर लिया है। यानी 2014 से पहले के UPA के समय का दौर शुरू हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की ओर से नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर दिया गया है। हालांकि ‘INDIA’ गठबंधन की सरकार बनना इतना आसान नहीं है क्योंकि कांग्रेस भी सौ के आंकड़े के आसपास पहुंच पाई है। और ‘INDIA’ गठबंधन भी 240 सीट के इर्दगिर्द है। हालांकि किसको कितनी सीट मिलीं; इसकी तस्वीर देर शाम तक तब साफ़ हो पाएगी जब फाइनल लिस्ट आएगी।

इस बार भाजपा के अरमानों को सबसे बड़ा झटका उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से लगा। उसे इन राज्यों में इतने ख़राब प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। बताया जा रहा है उत्तरप्रदेश में अति आत्मविश्वास के कारण भाजपा का वोटर बूथ तक नहीं पहुंचा। वहीं मुस्लिम-यादव फैक्टर काम कर गया और मतदाता के इस वर्ग ने  ‘INDIA’ गठबंधन के पक्ष में भरपूर वोटिंग की। नतीजतन इस राज्य में SP और कांग्रेस ने अपनी स्थिति बेहतर कर ली।

यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में बीजेपी को उम्मीद थी कि इस बार पिछले चुनाव से भी ज्यादा सीटें इन राज्यों से खाते में आएंगी लेकिन झटका ऐसा लगा है कि ज्यादा की बात छोड़िए, पिछले चुनाव से भी कम सीटें बीजेपी को मिलती दिख रही हैं  पिछले चुनाव में सिर्फ बीजेपी को यूपी में 62 सीटों पर जीत मिली थीं, और अबकी बार 40 से कम सीटों पर सिमटती दिख रही है इस तरह यूपी में बीजेपी को कम से कम 25 सीटों का नुकसान हुआ है

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 2019 में 18 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार 11 पर अटकती दिख रही है जबकि यहां बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी वहीं राजस्थान में बीजेपी अलायंस को 2019 में सभी 25 सीटों पर जीत मिली थी लेकिन इस चुनाव में केवल 14 सीटें मिलती दिख रही है इसके अलावा महाराष्ट्र में बीजेपी को नुकसान हो रहा है, जबकि शिवसेना (उद्धव गुट) को फायदा होता दिख रहा है

इन सब के बीच भाजपा ने सरकार बनाने के लिए अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं। नीतीश की अगुवाई वाले जनता दल (यूनाइटेड) को 14 और नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को 16 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. ये दोनों दल भी एनडीए में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने ही NDA के घातक दल तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से बात की है। पार्टी नीतीश कुमार से भी बराबर सम्पर्क में है। दोनों ही प्रमुख घटक दलों से सरकार बनाने को लेकर सलाह मशविरा शुरू कर दिया है। एनडीए गठबंधन का हिस्सा चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है। पीएम मोदी और अमित शाह दोनों ने ही चंद्रबाबू नायडू को इस जीत के लिए बधाई दी है। आंध्र प्रदेश की 25 सीटों में तेलुगु देशम पार्टी ने 16 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। भाजपा को 3 और पवन कल्यान की जनसेना पार्टी को 2 सीटों पर बढ़त है।

कयासों के बीच आरजेडी ने दावा किया है कि नीतीश कुमार ने कहा है कि वे बदले की राजनीति के पक्ष में नहीं हैं और वह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं हालांकि, जेडीयू महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि हम एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

इंसानियत…

नर को मादा बनाना अब चुटकी का काम… वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाली वो वजह जो करते हैं लिंग का निर्धारण

अगले क्षण का कुछ पता नहीं…

JSW सीमेंट का मेगा प्लान: राजस्थान में लगाएगी सीमेंट फैक्ट्री, 3000 करोड़ के निवेश की तैयारी | श्री सीमेंट और अल्ट्राटेक को मिलेगी कड़ी चुनौती

SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें