ट्रेन के टॉयलेट में पानी नहीं… सीट पर रोक कर बैठा हूं’, शख्स ने रेलवे को किया ट्वीट, यूजर्स ने भी दिए ऐसे मजेदार रिएक्शन कि आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी

OMG 

एक शख्स ट्रेन में अपने सफर के दौरान बहुत परेशान था। उसने अपनी परेशानी रेलवे से ट्वीट के जरिए साझा की  और  लिखा- पद्मावत एक्सप्रेस (14207) में सफर कर रहा हूं टॉयलेट गया तो वहां पानी ही नहीं आ रहा अब मैं क्या करूं वापस आ गया और सीट पर रोक कर बैठा हूं ट्रेन भी 2 घंटे लेट चल रही है इस शख्स के ट्विटर पर फॉलोअर ना के बराबर हैं लेकिन उसका रेलवे को किया गया यह ट्वीट वायरल हो गया और अब तक करीब ढाई लाख लोग देख चुके है इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी ऐसे मजेदार रिएक्शन दिए हैं कि आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे

अंगड़ाता है बुढ़ापा यौवन की अर्थी पर…

अरुण नाम के इस शख्स ने ट्रेन से सफर के दौरान यह शिकायत की थी यूजर्स भी बहुत फ़ास्ट निकले और इस शख्स की शिकायत पर मजे लेने लगे लोग रेलवे ही नहीं WHO और UN तक में इस शख्स से कंप्लेंट ले जाने की बात करने लगे

दरअसल, ट्विटर यूजर अरुण (@ArunAru77446229) ने ट्वीट ट्रेन के टॉयलेट में पानी नहीं आने की कंप्लेंट की  उन्होंने कहा कि टॉयलेट में पानी नहीं आ रहा  सीट पर रोक कर बैठा हूं  क्या करूं अरुण के इस ट्वीट का रेलवे सेवा (Railway Seva) ने रिप्लाई करते हुए यात्रा का विवरण मांगा, ताकि शिकायत का समाधान किया जा सके  रेलवे सेवा ने रिप्लाई दिया- असुविधा के लिए खेद है हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/यूटीएस नंबर) और मोबाइल नंबर वैकल्पिक रूप से DM के माध्यम से हमारे साथ साझा करेंजिसके बाद अरुण ने एक और ट्वीट कर इंडियन रेलवे को धन्यवाद कहा

देखते ही देखते अरुण का ये शिकायती ट्वीट वायरल हो गया सैकड़ों लोगों ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है ट्विटर पर अरुण के मात्र 19 फॉलोअर्स हैं लेकिन उनके इस ट्वीट को ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं कई यूजर्स ने उन्हें सेल्फ मेड सेलिब्रेटी बताया है

यूजर्स ने ऐसे लिए मजे
एक यूजर ने लिखा- अरुण की शिकायत जायज है  दूसरे ने कहा- दूसरे कोच में चले जाते भाई  वहीं, तीसरे ने लिखा- इसे WHO के सामने उठाओ जबकि एक और यूजर ने लिखा- नहीं, इसे UN में ले जाओ  एक अन्य यूजर ने कहा- रेलवे इस ओर जल्दी से ध्यान दे नहीं तो गड़बड़ हो सकती है ट्रेन में

अमृता ने लिखा- संकट का समय है अरुण जी के लिए, मैं उनके धैर्य की दाद देती हूं किशन ने कहा- चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही है अरुण जी के वकील साहब लिखते हैं- इतनी इमरजेंसी थी तो किसी पड़ोसी से पानी मांग के काम पूरा कर लेते वहीं, कृष्ण कुमार ने कहा- स्वच्छता अभियान में आपने जो सराहनीय योगदान दिया है उस पर सभी भारतीयों को आप पर गर्व है

OMG! ऐसी शर्त! आठवीं की स्टूडेंट ने आयरन की खा लीं 45 गोलियां, मौत  | पांच की हालत गंभीर

अरुण नाम के एक यूज़र ने लिखा,भाई रोक के मत बैठियो. थंम्स अप, पेप्सी, छाछ जो मिले धो लेना  रवि नाम के यूजर ने लिखा, भाई बिस्लेरी की बॉटल ले लो, रोको मत दूसरे यूजर ने रिप्लाई किया, जहां ट्रेन दो स्टेशनों के बीच में खेतों के साथ खड़ी हो जाए वहीं पर उतर के अपना चांस ले लियो अगर ट्रेन के चलने से पहले काम हो गया तो ठीक नहीं तो बस पकड़कर गाजियाबाद पहुंच जाइए दूसरा ऑप्शन रेल मंत्री को मैसेज दे दो की ट्रेन में पानी नहीं है वह खुद आकर के भरवा देंगे एक यूजर ने लिखा, जब तक बुलेट ट्रेन न चले जावे तब तक रोक कर रखना… डॉ. स्मित नाम के यूजर ने ट्वीट किया, मुस्कुराइए आप अमृत काल में है

रेलवे ने क्या किया?
रेलवे की ओर से यात्री की समस्या पर सिर्फ खेद ही नहीं जताया गया, बल्कि ऐसा लगता है कि 5-6 मिनट के अंदर पानी की व्यवस्था करा दी गई ऐसा इसलिए क्योंकि यात्री टॉयलेट में पानी नहीं होने को लेकर ट्वीट सुबह 8:21 पर किया था फिर 8:27 पर यात्री ने ट्वीट कर रेलवे को धन्यवाद दिया इसका मतलब है कि यात्री की समस्या का समाधान करा दिया गया था

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

जयपुर में रफ्तार का कहर, लो फ्लोर ने युवक को कुचला और फिर बुजुर्ग को रौंदती हुई निकली, दोनों की मौत

अंगड़ाता है बुढ़ापा यौवन की अर्थी पर…

UP में दर्दनाक हादसा: झोपड़ी में लगी भीषण आग, दंपती व तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत

OMG! ऐसी शर्त! आठवीं की स्टूडेंट ने आयरन की खा लीं 45 गोलियां, मौत  | पांच की हालत गंभीर

पुनर्नियोजित सेवानिवृत्त कार्मिकों के पारिश्रमिक में पांच साल बाद हुई बढ़ोतरी

चाहें तो मेरा सिर काट दें, लेकिन नहीं दे पाएंगे ज्यादा DA | इस राज्य में CM ने क्यों कही ये बात; जानिए यहां

गोहत्या केस की सुनवाई के दौरान गाय को लेकर हाईकोर्ट के मुस्लिम जज की तीखी टिप्पणी, जानिए पूरा मामला