मुम्बई
आरबीआई छाप रहा है ऐसे 1 अरब नोट
अब जल्दी ही आपके हाथ में सौ रुपए का ऐसा नोट होगा जो न तो गलेगा। न फटेगा और न कटेगा। यह नोट वार्निश लगा होगा।वार्निश पेंट वही है जिसका इस्तेमाल लकड़ी पर किया जाता है। इस नोट पर पानी का भी असर नहीं होगा। यानी इस नोट की सबसे बड़ी खासियत होगी कि यह किसी भी तरह खराब नहीं होगा। यह नोट बैंगनी रंग का ही होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) वार्निश लगे 100 रुपए के ये नोट जल्दी ही जारी करने वाला है। केंद्र सरकार ने ऐसे एक अरब नोट छापने की मंजूरी भी दे दी है। RBI ने इसका ट्रायल करना भी शुरू कर दिया है। ट्रायल सफल रहने के बाद नए नोट बाजार में उतारे जाएंगे और पुराने नोट धीरे-धीरे सिस्टम से बाहर कर दिए जाएंगे।
100 रुपए का यह नोट मौजूदा सौ रुपए के नोट की ही शक्ल का होगा। इसे आप आसानी से कितनी ही बार फोल्ड करके अपनी जेब में रखा सकते हैं। पर यह ख़राब नहीं होगा। New 100 Rupee Note पानी में डालने पर भी गलेगा नहीं। इसमें एक ऐसा खास फीचर होगा जिससे आप इसे कैसे भी अपनी जेब में रख सकते हैं। वार्निश लगे नोट उतारने के पीछे वजह नोटों को टिकाऊ और सुरक्षित बनाना है। इस तरह के बैंक नोट ज्यादा लंबे समय तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। वार्निश चढ़े नोट के बारे में रिजर्व बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक को 100 रुपए के मूल्य वाले एक अरब वार्निश लगे नोट छापने की मंजूरी दे चुकी है। बीते साल वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा में यह जानकारी दी थी।

नए नोट पर आएगी 20 फीसदी ज्यादा लागत
नए सौ रुपए के नोट पर मौजूदा नोट के मुकाबले बीस फीसदी ज्यादा खर्चा आएगा। मौजूदा 100 रुपए के 1000 नोट छापने में 1570 रुपए का खर्च आता है। जबकि वार्निश चढ़े नोट की छपाई में 20 फीसदी ज्यादा खर्च आएगा। वार्निश होने की वजह से इस पर पानी और केमिकल का असर नहीं होगा। मौजूदा नोट के मुकाबले वार्निश चढ़े नोट के खराब होने का खतरा 170% कम होगा। वार्निश की वजह से नए नोट को बार-बार ज्यादा मोड़ना आसान नहीं होगा। बार-बार मोड़ा भी तो नोट का फटने का खतरा भी 20 फीसदी कम होगा।
ये भी पढ़ें
- दौसा में हो रही है श्रीमद् भगवत गीता कथा, 27 सितंबर को होगी पूर्णाहुति
- मिल गया राजस्थान विश्वविद्यालय को नया स्थाई कुलपति | शेखावाटी यूनिवर्सिटी में भी हुई कुलपति की नियुक्ति
- इस वजह से आक्रोशित हुए कच्चा परकोटा के रहवासी, किया धरना – प्रदर्शन का ऐलान
- बताओ तो जानें: किस SHO की है यह अश्लील फोटो? डीग एसपी ने बताया यह नाम
- भरतपुर गार्डनिंग ग्रुप चलाएगा पौधारोपण अभियान, सोसाइटी का गठन करने का फैसला
- चार दिन से लापता PNB कर्मचारी का शव गुलाब सागर में मिला
- लोक परिवहन की बस ने पदयात्रियों को रौंदा, टैम्पो चालक सहित पांच की मौत | ओवरटेक के प्रयास में हुआ हादसा
- भरतपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा अग्रसेन जयंती महोत्सव, नौ दिन तक चलेंगे कार्यक्रम
- भरतपुर में भीषण हादसा: टायर फटने से बेकाबू बोलेरो कार से टकराई, दो सरकारी शिक्षक और बैंक अधिकारी की मौत
- प्रो.मीनाक्षी जैन, प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री और डॉ. संजीवनी केलकर को मिलेगा इस वर्ष का शिक्षा भूषण सम्मान
नए नोट की यह होगी खासियत
- नोट का साइज बिल्कुल 100 रुपए (बैंगनी नोट) के नए नोट के बराबर होगा
- यह नोट भी गांधी सीरीज का ही नोट होगा
- इसकी डिजाइन मौजूदा नए नोट की तरह होगी
- वार्निश वाला नया नोट मौजूदा नोट के मुकाबले दोगुना टिकाऊ होगा
- अभी 100 रुपए के नोट की औसतन उम्र ढ़ाई से साढ़े तीन साल है, वार्निश चढ़े नए नोट की उम्र करीब 7 साल होगी