रूदावल (भरतपुर)
भरतपुर जिले के रूदावल कसबे के पास खेरिया के एक जख्मी युवक ने हमलावरों के नाम फर्श पर ही लिख दिए ताकि यदि वह (जख्मी युवक) मर जाए तो हमलावर पकड़ में आ सकें। वारदात 28 मई की आधी रात के बाद की है। उस समय यह युवक आईटीआई काॅलेज के कमरे में सो रहा था। तभी बदमाशों ने उसका धारदार हथियार से गला रेत दिया और उसे मरा समझकर फरार हो गए। मृत्यु के बाद हमलावर कहीं बच न जाएं, इसलिए घायल युवक ने फर्श पर ही अपने खून से उनका नाम लिख दिए। तीनों हमलावर युवक के पड़ोसी बताए जा रहे हैं। रुदावल पुलिस ने कमरे को सीज कर दिया। घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
ये भी पढ़ें
- मुस्लिमों को खुश करने के लिए सरकार ने लिया ये फैसला, हिंदू त्योहारों की छुट्टियां घटाई, मुस्लिम की बढ़ाई | भाजपा बोली ये स्टेट बन गया अब ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ…’
- यूपी में सनसनीखेज घटना: पहले सोती हुई पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला, ससुर की हत्या की और फिर खुद को गोली से उड़ाया
- भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या, पत्थरों से कुचला सिर | वोटिंग के बाद लौट रहा था घर
- लीगल ऑफिसर के 236 पदों के लिए निकली भर्ती, यहां जानिए आवेदन का पूरा प्रोसेस
- डीग में बवाल; उपद्रवियों ने गांव में घुसकर मचाया जमकर उत्पात, हनुमान मंदिर में मूर्तियों को खंडित किया | फायरिंग और पथराव में कई घायल
- मथुरा के MBBS स्टूडेंट का कानपुर में मर्डर, बेसमेंट में मिला खून से सना शव
- भरतपुर: पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को मिलेगा निशुल्क कंप्यूटर का ज्ञान
- वोट किसको दें; भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने जारी की ये अपील
- वोटिंग से एक दिन पहले सीएम अशोक गहलोत को याद आए सचिन पायलट, उठाया ये कदम | गुर्जर मतों के बिखरने की आशंका
- ‘श्रीकृष्ण के उपदेशों को अपनाना ही मानव का कर्तव्य’ | भरतपुर के सत्यनारायण मंदिर पर भागवत कथा
एसएचओ मनीष शर्मा ने बताया कि घायल खेरिया निवासी भानू शर्मा (20) है। गांव के ही नवीन, सोनू व उनके पिता रामकुमार ने उसके कमरे का गेट खुलवाया। जैसे ही भानू ने दरवाजा खोला सोनू ने उसका मुंह बांध दिया। रामकुमार और नवीन ने धारदार हथियारर से उसके हाथ व गला रेत दिया। घायल भानु के पिंता उत्तम शर्मा ने बताया कि तीनों हमलावर उनके पड़ाेसी हैं। इनका काॅलेज के बगल में स्कूल और घर है। नवीन से जान-पहचान का होने के कारण भानू ने रात में दरवाजा खोल दिया था। हमले के बाद आरोपी जाते समय भानू का मोबाइल तोड़कर कमरे की बिजली बंद कर गए। पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है। उनके परिजनों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है।