रूदावल (भरतपुर)
भरतपुर जिले के रूदावल कसबे के पास खेरिया के एक जख्मी युवक ने हमलावरों के नाम फर्श पर ही लिख दिए ताकि यदि वह (जख्मी युवक) मर जाए तो हमलावर पकड़ में आ सकें। वारदात 28 मई की आधी रात के बाद की है। उस समय यह युवक आईटीआई काॅलेज के कमरे में सो रहा था। तभी बदमाशों ने उसका धारदार हथियार से गला रेत दिया और उसे मरा समझकर फरार हो गए। मृत्यु के बाद हमलावर कहीं बच न जाएं, इसलिए घायल युवक ने फर्श पर ही अपने खून से उनका नाम लिख दिए। तीनों हमलावर युवक के पड़ोसी बताए जा रहे हैं। रुदावल पुलिस ने कमरे को सीज कर दिया। घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
ये भी पढ़ें
- सीएम गहलोत के बेटे और पुत्रवधु की जयपुर सहित अन्य जिलों के पांच सितारा होटलों में बेनामी हिस्सेदारी, काले धन को मॉरिशस की कम्पनी से करा रहे हैं सफेद | सांसद किरोड़ीलाल मीना ने लगाए गंभीर आरोप, अब ED को सौपेंगे सबूत
- रेलवे की महिला कर्मचारी ने ट्रांसफर के लिए लगाई पॉलिटिकल एप्रोच, अफसरों ने थमा दिया ‘रिमूवल फ्रॉम सर्विस’ का लैटर
- भरतपुर: सुजान गंगा नहर में कूद कर महिला ने किया सुसाइड
- भरतपुर में पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, खून से सने शव को नहलाकर घर के अंदर छिपा दिया | रफादफा करने को पंचायत में बीस लाख देने की पेशकश
- दरिंदगी की इंतहा: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर आरी से किए टुकड़े, कुकर में उबाले ताकि बदबू नहीं आए, कुत्तों को खिलाए | किचन में मिलीं खून से भरी बाल्टियां | ये है आफताब जैसा दरिंदा
- कोई तो है…
- गहलोत सरकार ने देर रात नवगठित जिलों में लगाए IPS, पांच अन्य आईपीएस भी बदले | देखिए लिस्ट
- महिला वकील की कनपटी पर गोली मारकर हत्या
- भू-अभिलेख निरीक्षक ने घूस में मांगे 5 लाख, पहली किस्त के 50 हजार रुपए लेते हुए ACB ने दबोचा | तलाशी में मिला 1.40 लाख कैश, इस काम के लिए ली रिश्वत
- ब्रज क्षेत्र धार्मिक विकास बोर्ड के गठन को मिली मंजूरी, भरतपुर और करौली जिले होंगे शामिल | अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब मिलेगी सांस्कृतिक, धार्मिक पहचान
एसएचओ मनीष शर्मा ने बताया कि घायल खेरिया निवासी भानू शर्मा (20) है। गांव के ही नवीन, सोनू व उनके पिता रामकुमार ने उसके कमरे का गेट खुलवाया। जैसे ही भानू ने दरवाजा खोला सोनू ने उसका मुंह बांध दिया। रामकुमार और नवीन ने धारदार हथियारर से उसके हाथ व गला रेत दिया। घायल भानु के पिंता उत्तम शर्मा ने बताया कि तीनों हमलावर उनके पड़ाेसी हैं। इनका काॅलेज के बगल में स्कूल और घर है। नवीन से जान-पहचान का होने के कारण भानू ने रात में दरवाजा खोल दिया था। हमले के बाद आरोपी जाते समय भानू का मोबाइल तोड़कर कमरे की बिजली बंद कर गए। पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है। उनके परिजनों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है।