भरतपुर
महारानी श्री जया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की ओर से हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिन्दी के बढ़ते कदम की सराहना करते हुए कहा गया कि हिन्दी ही हमारी राष्ट्रभाषा है और आज यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही है। कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुनीता पांडे एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. इला मिश्रा, संयोजक प्रोफेसर डॉ.अशोक कुमार गुप्ता, प्रतियोगिता के निर्णायक प्रोफेसर डॉ.राजाराम, डॉ.प्रमोद कुमार एवं डॉ.हरवीर सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने आदिकाल से आधुनिक काल तक हिंदी साहित्य के इतिहास की चर्चा करते हुए हिन्दी भाषा के बढ़ते विकास को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि हिन्दी आज वैश्विक भाषा है। इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना वजूद स्थापित किया। है। मेडिकल, आईआईटी, एमबीए, इंजीनियरिंग, तकनीकी आदि विशेष क्षेत्रों में भी इस भाषा ने अपनी पहचान बनाई है।
इस अवसर पर आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के दिशा निर्देशानुसार दिवेर विजय स्मृति कार्यक्रम के तहत ‘महाराणा प्रताप के कृतित्व एवं व्यक्तित्व’ विषय पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की नंदिनी सिंह ने प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की दिवी ने द्वितीय एवं बीए प्रथम सेमेस्टर की सोनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ.राजाराम, डॉ.प्रमोद कुमार, डॉ.सरिता सिंह, डॉ. रामबाबू गुर्जर, डॉ.बालकृष्ण शर्मा, डॉ.अंजना शर्मा, सोनम, शिवानी त्यागी आदि संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने हिन्दी भाषा के बढ़ते विकास पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा ने राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई हुई है। यह भाषा राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने वाली भाषा है जो सबकी उन्नति के लिए सहायक है।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ.इला मिश्रा ने कहा कि हिन्दी का प्रभाव निरंतर बढ़ता जा रहा है। डिजिटल, कंप्यूटर, इंटरनेट आदि क्षेत्रों में हिन्दी निरंतर विकास कर रही है। डॉ.नरेश चंद्र गोयल ने कहा कि हिंदी दिवस हर दिन दिवस है। यह भाषा हमारे रग-रग में समाई हुई है। यह अ से अनपढ़ और ज्ञ से ज्ञानी तक संपन्न होती है। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ.सुनीता पांडे ने हिंदी दिवस पर सभी संकाय सदस्यों को शुभकामनाएंँ देते हुए प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगियों को बधाई दी।
कार्यक्रम में धन्यवाद एवं आभार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति की सदस्या डॉ.राजेश्वरी मीणा ने व्यक्त किया। समिति सदस्य डॉ.सरिता सिंह ने आगे होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अशोक कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में डॉ.शकुंतला मीणा, डॉ.उषा रानी शर्मा, डॉ.योगेश कुमारी मधुकर, डॉ.सोनल, डॉ.डिम्पल जैसवाल, डॉ.गरिमा जैन, डॉ.मोनिका आदि संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी गण मौजूद थे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान में सरकार ने मकान किराया भत्ता नियमों में किया संशोधन
Good News: RAS के 733 पदों के लिए होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से कर सकते हैं अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
