भरतपुर
भरतपुर में तंगी से परेशान एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (MR) ने मंगलवार को अपने ही घर में फंदे से लटकर सुसाइड कर लिया। बच्चे जब स्कूल से लौटकर घर आए तब घटना का पता चला।
मृतक MR का नाम गौरव कुंतल है और वह मथुरा गेट थाना इलाके के कृष्णा नगर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता था। काम करता था। उसने सुसाइड का कदम उस समय उठाया जब घर पर कोई नहीं था। पत्नी एक निजी स्कूल में अपनी ड्यूटी पर गई हुई थी और दोनों बच्चे भी स्कूल गए हुए थे।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
राजस्थान में भीषण एक्सीडेंट: सवारियों से भरी जीप में घुसा बेकाबू ट्रक, 6 की मौत
सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के LTC के बदले नियम, अब पहले से ज्यादा फायदे
पहले बच्चे घर लौटे तो पिता को फंदे से लटके देख उनकी चीख निकल गई। चीख सुनकर पड़ोसी पहुंचे और इसके बाद गौरव की पत्नी को फोन कर जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा। गौरव की पत्नी से पुलिस ने पूछताछ की। गौरव की पत्नी ने बताया कि आर्थिक तंगी और नौकरी के कारण वह कुछ समय से वह परेशान था।
