उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट के 3 दिन बाद नदी में मिला विस्फोटक सामग्री का जखीरा, फैली सनसनी

डूंगरपुर 

राजस्थान के  उदयपुर में रेलवे ट्रैक को ब्लास्ट कर बड़ी घटना की साजिश के बीच  एक नदी में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है। घटना की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।विस्फोटक सामग्री को उदयपुर में रेलवे ट्रैक को ब्लास्ट करने से जोड़कर देखा जा रहा है

RGHS योजना में फर्जीवाड़ा, भरतपुर में दो चिकित्सकों को किया एपीओ

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के गडानाथजी के समीप मंगलवार शाम को सोम नदी में 186 किलो विस्फोटक सामग्री मिली। पुलिस उपाधीक्षक आसपुर कमल कुमार एवं आसपुर सीआई सवाईसिंह सोढा मौके पर पहुंचे। अभी तक की  जांच में सामने आया कि नदी में 7 कट्टे डाले गए थे। उनमें जिलेटिन की छड़ें एवं गुल्ले आदि थे जिनको नदी से बाहर निकाल कर बोरे में सील कर आसपुर थाने में लाया गया।

बताया गया कि डूंगरपुर के आसपुर से 10 किलोमीटर दूर भबराना गांव में स्थित सोम नदी पर बने पुल के पास आज ग्रामीणों ने नदी में 8-10 कट्टे पड़े देखे शक होने पर ग्रामीणों  ने इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही आसपुर थाना प्रभारी और आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और नदी से कट्टों को बाहर निकाला और जब उन्हें खोला गया तो पुलिस अधिकारी कट्टा में भरी सामग्री देखकर चौंक गए ये विस्फोटक उसी तरह का है, जिससे उदयपुर- अहमदाबाद रेलवे लाइन पर ओडा पुल को उड़ाने की साजिश हुई थी

कट्टों में विस्फोटक सामग्री जिलेटिन छड़े भरी हुई थी पुलिस ने इनको ज़ब्त कर लिया है जिलेटिन की छड़ें जिस पैकेट में रखी हुई थी उस पर राजस्थान का पता लिखा हुआ था पानी के बीच कार्टन में विस्फोटक सामग्री भरा हुआ था. पानी में गिरने से ये विस्फोटक पूरी तरह से गीला होकर खराब हो गया था ऐसे में पुलिस विस्फोट करने वालों की ओर से ही इसे फेंकना मान रही हैअब पुलिस भी रेलवे पुलिया को उड़ाने की साजिश के एंगल से भी इस मामले की जांच कर सकती है जिसमें कई खुलासे होने की संभावना है

यह जिलेटिन की छड़े इतनी पावरफुल होती है कि करीब 200 वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र को बर्बाद कर सकती है इसे भी सपोर्ट करने के लिए डेटोनेटर की भी जरूरत होती है अक्सर नक्सली जिलेटिन छड़ों का विस्फोट करने में उपयोग लेते हैं।

नोट :अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और सिटी का नाम लिखकर मैसेज करें

रद्द की गई वनरक्षक भर्ती परीक्षा का नया टाइम टेबल घोषित, अब इस डेट को होगी

27 लाख कैश से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश, राजस्थान में दो दिन में ATM लूट की दूसरी बड़ी वारदात

आफताब ने किया प्रेमिका श्रद्धा का मर्डर, शरीर के 35 टुकड़े कर हर रोज जगह-जगह फेंकता रहा,18 दिन में ठिकाने लगाया

UGC ने PhD दाखिले के लिए रिवाइज्ड किए नियम, महिलाओं को मिली यह छूट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

बैंक अकाउंट खोलने और सिम लेने के बदलेंगे नियम, जानिए वजह और नए प्रावधान

थाने में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, जानिए पूरा मामला