सीकर (Sikar) जिले के फतेहपुर के हरसावा गांव के पास कार-ट्रक की भीषण टक्कर में एक ही परिवार की छह महिलाओं की मौत, तीन गंभीर घायल।
सीकर
सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में बुधवार को एक ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। हरसावा गांव के पास बीड़ क्षेत्र में आमने-सामने हुई कार और ट्रक की भीषण टक्कर में एक ही परिवार की छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि अर्टिगा कार में सवार परिवार के लोग लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में एक रिश्तेदारी के शोक कार्यक्रम में शामिल होकर फतेहपुर लौट रहे थे। जैसे ही कार हरसावा गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
चालान के बदले रिश्वत का सौदा उजागर | ASI 28 हजार लेते ACB के जाल में फंसा
हादसे में संतोष पत्नी सत्यनारायण, तुलसी देवी पत्नी ललित, मोहिनी देवी पत्नी महेश कुमार, इंदिरा पुत्री महेश कुमार, आशा पत्नी मुरारी और चंदा पत्नी सुरेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सोनूदेवी, वसीम और बरखा गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को तुरंत फतेहपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें सीकर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी गई। जैसे-जैसे घटना की खबर फैली, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और आमने-सामने की टक्कर को हादसे की वजह माना जा रहा है।
नई हवा खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
