भरतपुर
भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय (RD Girls College) में कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत छात्राओं के लिए बैंकिंग सेक्टर में प्लेसमेंट साक्षात्कार आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. सुजाता चौहान के निर्देशन में हुआ।
एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधियों ने छात्राओं के इंटरव्यू लिए, जिसमें कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर छात्राओं ने भाग लिया। हितेंद्र बेनीवाल (असिस्टेंट मैनेजर, एक्सिस बैंक) और मिस ज्योति (रिलेशनशिप मैनेजर, आईसीआईसीआई बैंक) ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
11 छात्राओं का इंटरव्यू लिया गया, जिन्हें आगे की प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन और लिखित परीक्षा देनी होगी। चयनित छात्राओं को भरतपुर जिले के 50 किलोमीटर के दायरे में नौकरी का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर अकादमिक प्रभारी डॉ. करुणा गौर, प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. निशा गोयल, डॉ. लक्ष्मी गुप्ता, श्री जयराम व देवेंद्र गहलोत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निशा गोयल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. लाला शंकर गयावाल ने दिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल, हेल्थ इंस्पेक्टर ने मांगे थे 1 लाख, 75 हज़ार लेते ही CBI ने दबोचा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
