भरतपुर
भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय (RD Girls College) में महिला अध्ययन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयुक्तालय के निर्देशानुसार ‘राज्य महिला नीति-2021’ के अन्तर्गत ‘ऑरगेनिक फार्मिंग एवं कृषि लोन कैसे लें’ विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा ने छात्राओं को ऑर्गेनिक फार्मिंग के लाभ बताते हुये कहा कि वे कृषि में कीटनाशक व रासायनिक पदार्थों का कृषि में उपयोग न करके जैविक उर्वरकों जैसे कम्पोस्ट खाद आदि का उपयोग करें। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति भी बढ़ती है। छात्रायें अपने परिवार के सदस्यों को ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिये प्रेरित करें।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. नटवर सिंह, सहा. आचार्य प्राणिशास्त्र ने पी.पी.टी. के माध्यम से ऑर्गेनिक फार्मिंग के मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि सिंथेटिक फर्टिलाइजर्स स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं तो उनका उपयोग न करते हुए ऑर्गेनिक फार्मिंग पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिये लाभदायक होती है। ऑर्गेनिक फार्मिंग की विविध तकनीक पर चर्चा करते हुए उन्होंने क्रोप रोटेशन, ग्रीन मेन्यूरिंग, कम्पोस्टिंग, मल्विंग, बायोफर्टिलाइजर्स आदि पर विस्तार से बताया। दूसरे वक्ता डॉ. भरत भूषण, सहा. आचार्य वनस्पति शास्त्र ने बायोफर्टिलाइजर व जैविक खाद ट्राइकोटर्मा के बारे में जानकारी दी और कहा कि ये फर्टिलाइजर हमारे पौधों के लिये अत्यन्त आवश्यक हैं।
समिति प्रभारी प्रो. निशा गोयल ने जैविक खेती का महत्व बताते हुए कहा कि सन् 1990 के बाद से विश्व में जैविक उत्पादों का बाजार काफी बढ़ा है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सरोज व धन्यवाद ज्ञापन विनय खण्डेलवाल ने किया। कार्यक्रम में समिति सदस्य प्रो. कविता आचार्य, प्रो. लक्ष्मी गुप्ता, प्रो. रजनी वशिष्ठ आदि ने सहयोग किया। इस अवसर पर प्रो. अंजु पाठक, मान सिंह मीणा, दीवान सिंह, जयराम, योगेन्द्र सिंह, देवेन्द्र गहलोत, जगदीश, निशान्त सिंह व बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित रहीं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें