प्रयागराज
उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) की परीक्षाओं की तारीख का ऐलान सोमवार को देर शाम कर दिया गया। बोर्ड की परीक्षाएं अगले साल 24 फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड के ओर से इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है। इस बार 55 लाख से ज्यादा छात्र हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल कम छात्र एग्जाम के लिए पंजीकृत हुए हैं। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा कराने वाला दुनिया का सबसे बड़ा परीक्षा बोर्ड है।
बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी। हाईस्कूल की परीक्षा हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा सैन्य विज्ञान से शुरू होगी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर माह में शुरू होकर जनवरी में खत्म हो जाएंगी। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हाईस्कूल की परीक्षा 24 फरवरी, 28 फरवरी, एक मार्च, तीन मार्च, चार मार्च, पांच मार्च, छह मार्च, सात मार्च, आठ मार्च, दस मार्च, 11 मार्च और 12 मार्च को होंगी। जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी, 28 फरवरी, एक मार्च, तीन मार्च, चार मार्च, पांच मार्च, छह मार्च, सात मार्च, आठ मार्च, दस मार्च, 11 मार्च और 12 मार्च को आयोजित होगी।
ये माना जा रहा था कि महाकुंभ होने की वजह से परीक्षा की तारीख बाद में हो सकती है। लेकिन यूपी (UP) सरकार ने शैक्षणिक कैलेंडर और छात्रों के भविष्य को देखते हुए तय समय परीक्षा कराने का फैसला किया। उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में इस बार 27,40,151 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 26,98,446 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पिछले पांच वर्षों में केवल 2022 में ही परीक्षा मार्च महीने में आयोजित की गई थी, जबकि अन्य वर्षों में परीक्षा फरवरी के अंत तक शुरू हो जाती थी।
यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में हाईस्कूल में 27 लाख 40 हजार 151 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 26 लाख 98 हजार 446 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इससे पहले हुई परीक्षा में 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29 लाख 47 हजार 311 हाई स्कूल के लिए और 25 लाख 77 हजार 997 इंटरमीडिएट के लिए छात्र पंजीकृत थे।
नकल रोकने के विशेष इंतजाम
बीते महीनों के दौरान पेपर लीक की समस्या को देखते हुए इस बार बोर्ड ने पुख्ता तैयारी की है। वहीं नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड ने कमर कसी है। बोर्ड मुख्यालय, मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे।
ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी निगरानी की जाएगी। नकल रोकने के लिए पहली बार एआई तकनीक का भी प्रयोग करने की तैयारी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
दिल्ली-NCR बना ‘गैस चैंबर’, बढ़ते प्रदूषण के बाद GRAP-4 लागू | जानें किन-किन चीजों पर लगा प्रतिबंध
कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM को जड़ा थप्पड़ | देखें ये वीडियो
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Railway: रेलवे का सेक्शन इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार | CBI की कार्रवाई
Judgment: बच्चे का भरण-पोषण पति की जिम्मेदारी भले ही पत्नी की आय कितनी भी हो: हाईकोर्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
