Rajasthan VDO Exam: लाखों अभ्यर्थियों के लिए खुश खबर, नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

जयपुर 

ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा (Rajasthan VDO Exam 2021)  देने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए खुश खबर है पहली बार ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) के लेवल फर्स्ट (VDO Recruitment Exam Level First) में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसके आदेश जारी का दिए हैं।

14 लाख 92 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल 
आपको बता दें कि  ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा 27 व 28 दिसंबर को प्रदेश के 25 जिलों में 3 हजार 896 पदों पर होगी। इस परीक्षा में प्रदेश के 14 लाख 92 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। अभी तक यह परीक्षा देने वाले नेगेटिव मार्किंग को लेकर टैंशन में थे। लेकिन अब तजा अपडेट ये है कि  पहली बार ग्रामीण विकास अधिकारी के लेवल फर्स्ट में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के इन आदेशों के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि ग्रामीण विकास अधिकारी की एक लेवल फर्स्ट पेपर की कट ऑफ ज्यादा जा सकती है।

चार चरणों में होगी परीक्षा
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 चार  चरणों में होगी । इस बार चयन बोर्ड ने 3 जिलों को शामिल करते हुए उन्हें ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का केंद्र बनाया है। अब सीकर, झुंझुनूं और पाली में भी परीक्षा होगी। पटवारी भर्ती परीक्षा इन जिलों नहीं हुई थी। वहीं इस दौरान पेपर लीक को लेकर संवेदनशील माने जाने वाले प्रदेश के बाड़मेर, चूरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालोर, करौली और प्रतापगढ़ में एक भी केंद्र नहीं बनाया गया है।

25 जिलों में होगी परीक्षा
ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की प्रारंभिक परीक्षा 27 और 28 दिसंबर को चार चरणों में दो-दो शिफ्ट में सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देना होगी, जो कि फरवरी 2022 में आयोजित हो सकती है ग्रामीण विकास अधिकारी की परीक्षा प्रदेश के 25 जिलों में ही होगी

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती (VDO Recruitment Exam) के पद दर आवेदन करने वाले उम्मीदवार आफिशियल वेबसाइट पर जाकर rsmssb.rajasthan.gov.in अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन
ड्रेस कोड का पालन न करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा परीक्षा के दौरान पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, ब्लूटूथ, पैड, पैनड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक रहेगी

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?