राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी, 46500 पदों के लिए होगा REET Exam

बीकानेर 

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस बुधवार को जारी कर दिया गया राज्य के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी हैREET परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इससे बड़ी राहत मिली है

आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षा विभाग इस साल 46,500 पदों पर भर्तियां करेगा। इसके लिए  तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में होगा। इस बार रीट परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न में बदलाव भी किया गया हैउम्मीदवार परीक्षा की डिटेल्स वेबसाइट पर देख सकते हैं

विभाग ने रीट लेवल 1 और 2 का पाठ्यक्रम जारी किया (REET Level 1 syllabus) है दोनों लेवल की परीक्षा 300 अंकों की होगी परीक्षा समय ढाई घंटे रहेगा, जिसमें 55 बहुविकल्पी प्रश्न होंगेसमस्त प्रश्न MCQs होंगेउत्तरों के मूल्यांकन में निगेटिव मार्किंग होगा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा

ये रहेगा सिलेबस
लेवल 1 का पाठ्यक्रम: कक्षा 1 से 5 तक के लिए तय किए गए पाठ्यक्रम में राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान के साथ ही राजस्थानी भाषा का समावेश किया गया है इसमें राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजस्थानी भाषा, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षणिक परिदृश्य और निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय भी रखे गए हैंइसके अलावा हिंदी, अंग्रेजी और गणित के साथ ही सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन, सूचना तकनीकी और शैक्षणिक मनोविज्ञान को समाविष्ट किया गया है

लेवल 2 का पाठ्यक्रम: लेवल 2 के लिए भी परीक्षा के अंक और संख्या लेवल 1 के समानांतर ही रहेगी इसके अलावा पाठ्यक्रम में लेवल 1 के अधिकांश विषयों को सम्मिलित किया गया है वहीं तृतीय भाषा में अंग्रेजी के साथ ही संस्कृत, हिंदी, पंजाबी और उर्दू को भी शामिल किया गया है

राजस्थान के सुनील बंसल को भाजपा ने UP से मुक्त कर राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया, तीन राज्यों के प्रभारी का भी मिला जिम्मा

नूपुर शर्मा पर दर्ज सभी केस दिल्ली ट्रांसफर, जानें SC ने और क्या दिए आदेश

केंद्र सरकार ने वकीलों की फीस पर खर्च किए 52.9 करोड़, जानिए किस वकील ने वसूली सबसे ज्यादा फीस, यह भी जानिए कितनी तय है फीस

खाटूश्याम मंदिर में हुए हादसे के बाद SDM और CO निलंबित

बैंक मैनेजर ने केसीसी पत्रावली स्वीकृत करने के एवज में मांगे 60 हजार, 30 हजार लेते हुए ACB ने दबोचा

शादी के 54 साल बाद गूंजी किलकारी, 70 की उम्र में बनी मां, पति 75 का

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

साहब छुट्टी दे दीजिए, पत्नी रूठकर मायके चली गई है; उसे मनाने जाना है

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं