जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) में ACB मुख्यालय के निर्देश पर ACB की प्रतापगढ़ (Pratapgarh) इकाई ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जिला प्रतापगढ़ के संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक राजीव गर्ग को परिवादी से 3 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के आवास एवं ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज करअग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि सातवें वेतनमान का स्थिरीकरण, पेंशन प्रकरण का भुगतान एवं एरियर का भुगतान करने की एवज में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जिला प्रतापगढ़ के संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक राजीव गर्ग द्वारा 3 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी की प्रतापगढ़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक राजीव गर्ग को परिवादी से 3 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
शिकायत से पहले वसूल लिए थे 50 हजार
आरोपी द्वारा शिकायत से पूर्व भी परिवादी से 50 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। कार्यवाही के दौरान आरोपी के जयपुर स्थित मकान एवं एक फ्लेट की तलाशी के लिए ए.सी.बी टीम पहुंची तो दोनों बन्द मिले जिन्हें सील किया गया है। अब न्यायालय से आरोपी का रिमांड लिया जाकर उसकी उपस्थिति में ही उक्त ठिकानों की तलाशी ली जायेगी। एसीबी जयपुर की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
NEET पेपर लीक को लेकर आया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कही यह बड़ी बात
8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग को लेकर सरकार का आया ये जवाब
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें