10वीं-12वीं के स्टूडेंट के लिए स्कूल फिर हुए अनलॉक, जानिए क्या हैं इसकी गाइड लाइन

जयपुर 

राजस्थान में 10वीं-12वीं के स्टूडेंट के लिए शहरी इलाकों के स्कूल करीब 38 दिन बाद एक फरवरी से फिर खुल जाएंगे। सरकार ने इसके लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं, इसके बाद ही स्टूडेंट को स्कूल आने की अनुमति होगी। कोरोना की स्थिति जैसे-जैसे सामान्य होती जाएगी, निचली कक्षाओं को भी शुरू करने की अनुमति मिलती जाएगी। अभी फ़िलहाल 10वीं-12वीं के स्टूडेंट के लिए एक फरवरी से स्कूल खुलने जा रहे हैं

 सरकार के जारी निर्देशों के अनुसार  सुबह 10 से शाम 4 बजे तक क्लासेज लगेंगी लेकिन इसके लिए अभिभावकों की लिखित रजामंदी जरूरी होगीशिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने यह जानकारी दी और बताया कि कोरोना संबंधी गाइड लाइन का पालन करते हुए एक बार फिर स्कूलें खोली जा रही हैं। उन्होंने बताया कि  सरकार हालात पर नजर रख रही है और जैसे-जैसे हालात सामान्य होंगे, अन्य कक्षाओं के बच्चों को भी स्कूल बुलाया जाएगा उन्होंने बच्चों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन से अपील की है कि कोरोना गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित की जाए

आपको बता दें कि पिछले साल 25 दिसंबर को स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के बाद कोरोना संक्रमण बढ़ गया जिसके कारण शहरी इलाकों में स्कूलों को खोला नहीं गया। अब कोरोना संक्रमण के आंकड़े काबू में आने के साथ ही सरकार ने एक बार फिर स्कूल खोलने का फैसला लिया है।

February 2022 Vrat & Festival List: फरवरी 2022 के व्रत त्‍योहार, देखिए तीज-त्योहारों की पूरी लिस्ट

REET-2021 Paper Leak Scam: मंत्री सुभाष गर्ग का करीबी REET कोऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर गिरफ्तार, अब दूसरे करीबी बर्खास्त बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली की बारी

सरकार! अपने इस मंत्री की भी कुंडली खंगाल लीजिए, जब बोर्ड में हो रहा था घपला, तब भी यही चेयरमैन थे, अब फिर उन्हीं पर उठ रही है अंगुली