देश के कई राज्यों में अनेक शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों को झांसे में लेकर फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स करावा रहे हैं।आप भी ऐसे फर्जी शिक्षण संस्थानों से सावधान रहें। यूजीसी (UGC) ने विभिन्न राज्यों में चल रहे ऐसे फर्जी शिक्षण संस्थानों की एक सूची जारी की है। आप भी इनसे सावधान रहें। दो शिक्षण संस्थान को नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया है। फर्जी संस्थानों में उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक आठ, दिल्ली के सात, ओडिशा और बंगाल के दो-दो, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी का एक-एक विश्वविद्यालय है।