जयपुर
राजस्थान सरकार ने जयपुर के आंबागढ किले (Amagarh Fort) के मंदिर में लोगों को प्रवेश की अनुमति दे दी। अनुमति मिलने के बाद राज्यसभा सांसद किरोडी मीणा की धर्मपत्नी गोलमा देवी ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को मंदिर में पूजा-अर्चना की। निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा (MlA Ramkesh meena ) के नेतृत्व में मीणा समुदाय के कुछ युवकों ने मंदिर से भगवा ध्वज हटा दिया था जिसको लेकर हुए विवाद के बाद पिछले महीने मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।
आपको बता दें कि मंदिर से ध्वज को हटाए जाने पर हुए विवाद के बाद किले के चारों ओर सुरक्षा के प्रबंध कड़े कर दिए गए थे। इसके बावजूद भाजपा राज्यसभा सांसद किरोडी मीणा (BJP MP kirodi lal meena ) ने सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं को धता बताते हुए किले पर पहुंच कर रविवार सुबह आदिवासी झंडा फहरा दिया था। तब मौके पर पहुंची पुलिस ने किरोड़ीलाल मीणा व उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया। उनको विद्याधर नगर थाने ले जाया गया। दोपहर करीब 3 बजे किरोड़ीलाल मीणा को छोड़ा गया। भाजपा नेता ने लोगों को मंदिर में जाने अनुमति देने की मांग करते हुए सरकार को अल्टीमेटम भी दे दिया था। आखिर सरकार को इस पर झुकना पड़ा और उसने मंदिर में प्रवेश की अनुमति दे दी

इसके बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की पत्नी और कांग्रेस सरकार में मंत्री रही गोलमा देवी बुधवार सुबह आमागढ़ किले पर शिव मंदिर में पूजा करने पहुंची। उनके साथ पारंपरिक परिधान में आई महिलाएं और समाज के कुछ लोग भी शामिल थे। छात्र नेता जितेंद्र मीणा, नरेश मीणा और राजेश मीणा ने भी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान जितेंद्र मीणा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में तय हो गया कि मीणा समाज हिंदू थे, हिंदू हैं और हिंदू रहेंगे। ये धर्म की जीत है। जो लोग पथ भ्रष्ट हो गए, जिन्होंने कल तक ये कहा था कि हम हिंदू नहीं है यह उनके मुंह पर जोरदार तमाचा है।
किरोड़ी ने किया स्वागत
सांसद किरोडी मीणा ने पूजा की अनुमति देने पर कहा कि राज्य सरकार ने लोगों की भावनाओं का आदर किया है। मीणा ने कहा कि वह भी जब जयपुर आएंगे तो मंदिर जाएंगे। वह फिलहाल दिल्ली में हैं।
मंदिर में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक जाने और पूजा करने के अनुमति
जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने कहा, बुधवार से लोगों को मंदिर में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक जाने और पूजा करने के अनुमति दी गई है। इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल और अफसरों को तैनात कर दिया गया। गोलमा देवी जयपुर दिल्ली हाइवे पर सुबह 8 बजे गलतागेट पहुंची। इसके बाद शिव मंदिर के लिए रवाना हुई और पूजा-अर्चना की।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- राजस्थान: RAS अफसर पर 39 लाख की देनदारी के बाद आर्किटेक्ट की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा – ‘जहर के पैसे नहीं बचे थे, RAS बोली- आज ही मर जा’
- जयपुर में सनसनी: महिला से छेड़छाड़ के बाद भीड़ ने पकड़ा, युवक ने बीच सड़क खुद का गला रेत लिया, देखते रह गए लोग
- टैरिफ वॉर में अमेरिका की चाल — भारत को चाहिए अपना हित साधने की रणनीति: स्वदेशी जागरण मंच
- आठवें वेतन आयोग के विरुद्ध राजस्थान पेंशनर समाज की हुंकार, दौसा में बनी संघर्ष समिति — सदस्यता अभियान भी हुआ तेज
- Rajasthan News: PNB की तिजोरी से उड़ाए लाखों, कैमरे में कैद हुआ बैंककर्मी, पुलिस में केस दर्ज
- 2 बजे उड़ जाएगा बैंक! PNB को धमकी से दहशत, बम की तलाश में खंगाली गई इमारतें | दो संदिग्धों पर शक की सुई
- ‘जज सुपर संसद बनेंगे और राष्ट्रपति को निर्देश देंगे?’- उपराष्ट्रपति का न्यायपालिका पर तीखा वार
- भरतपुर में क्रिकेट प्रतिभाओं की नई उड़ान: नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ
- भरतपुर में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर हुआ जागरूकता कार्यक्रम