सरकार ने खुलवाए आमागढ़ किले पर शिव मंदिर के ताले, पूजा करने पहुंची किरोड़ी की पत्नी गोलमा देवी

जयपुर 

राजस्थान सरकार ने जयपुर के आंबागढ किले (Amagarh Fort) के मंदिर में लोगों को प्रवेश की अनुमति दे दी। अनुमति मिलने के बाद राज्यसभा सांसद किरोडी मीणा की धर्मपत्नी गोलमा देवी ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को मंदिर में पूजा-अर्चना की। निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा (MlA Ramkesh meena ) के नेतृत्व में मीणा समुदाय के कुछ युवकों ने मंदिर से भगवा ध्वज हटा दिया था जिसको लेकर हुए विवाद के बाद पिछले महीने मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।

आपको बता दें कि मंदिर से ध्वज को हटाए जाने पर हुए विवाद के बाद किले के चारों ओर सुरक्षा के प्रबंध कड़े  कर दिए गए थे। इसके बावजूद भाजपा राज्यसभा सांसद किरोडी मीणा (BJP MP kirodi lal meena ) ने सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं को धता बताते हुए किले पर पहुंच कर रविवार सुबह आदिवासी झंडा फहरा दिया था। तब मौके पर पहुंची पुलिस ने किरोड़ीलाल मीणा व उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया। उनको विद्याधर नगर थाने ले जाया गया। दोपहर करीब 3 बजे किरोड़ीलाल मीणा को छोड़ा गया। भाजपा नेता ने लोगों  को मंदिर में जाने अनुमति देने की मांग करते हुए सरकार को अल्टीमेटम भी दे दिया था। आखिर सरकार को इस पर झुकना पड़ा और उसने  मंदिर में प्रवेश की अनुमति दे दी

इसके बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की पत्नी और कांग्रेस सरकार में मंत्री रही गोलमा देवी बुधवार सुबह आमागढ़ किले पर शिव मंदिर में पूजा करने पहुंची। उनके साथ पारंपरिक परिधान में आई महिलाएं और समाज के कुछ लोग भी शामिल थे। छात्र नेता जितेंद्र मीणा, नरेश मीणा और राजेश मीणा ने भी मंदिर में पूजा अर्चना की इस दौरान जितेंद्र मीणा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में तय हो गया कि मीणा समाज हिंदू थे, हिंदू हैं और हिंदू रहेंगेये धर्म की जीत है जो लोग पथ भ्रष्ट हो गए, जिन्होंने कल तक ये कहा था कि हम हिंदू नहीं है यह उनके मुंह पर जोरदार तमाचा है

किरोड़ी ने किया स्वागत
सांसद किरोडी मीणा ने पूजा की अनुमति देने पर कहा कि राज्य सरकार ने लोगों की भावनाओं का आदर किया है। मीणा ने कहा कि वह भी जब जयपुर आएंगे तो मंदिर जाएंगे। वह फिलहाल दिल्ली में हैं।

मंदिर में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक जाने और पूजा करने के अनुमति
जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने कहा,  बुधवार से लोगों को मंदिर में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक जाने और पूजा करने के अनुमति दी गई है। इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल और अफसरों को तैनात कर दिया गया। गोलमा देवी जयपुर दिल्ली हाइवे पर सुबह 8 बजे गलतागेट पहुंची।  इसके बाद शिव मंदिर के लिए रवाना हुई और पूजा-अर्चना की।




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?