जोधपुर
स्कूल की जांच रिपोर्ट सही बनाने के बदले मांगी राशि
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जालोर ने तीस हजार रुपए रिश्वत लेने पर जालोर के जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल, निजी सचिव व लेखाधिकारी को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। निजी सचिव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह घूस निजी विद्यालय के निरीक्षण की जांच रिपोर्ट पक्ष में बनाने की एवज में मांगी गई थी।
एसीबी डीआईजी विष्णुकांत ने बताया कि जालोर जिले के भाद्राजून में संचालित प्राइवेट स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर के कार्यालय प्रभारी पाली जिले में बाली निवासी पंकज व्यास ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ दिन पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मेघवाल व लेखाधिकारी बसंत कुमार शाह एक टीम के साथ स्कूल की जांच करने आए थे। इन दोनों ने जांच रिपोर्ट एकदम सही देने के बदले तीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
घूस की रकम लेकर दफ्तर में ही बुला लिया
एसीबी डीआईजी विष्णुकांत ने बताया कि सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। शिकायत व गोपनीय सत्यापन के बाद ट्रैप कार्रवाई की गई। जालोर के जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार को तीस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के बाद जालोर के जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल व शिक्षा विभाग में लेखाधिकारी बसंत कुमार शाह को भी हिरासत में लिया गया। तीनों से पूछताछ की जा रही है। परिवादी पंकज रिश्वत देने गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) कार्यालय पहुंचा, जहां उसने और तीस हजार रुपए रिश्वत दी। तभी एसीबी जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ महावीर सिंह राणावत ने दबिश दी और पीए दिनेश कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फिर जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल व लेखाधिकारी बसंत कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।
ये भी पढ़ें
- इस सम्भागीय आयुक्त के CBI की रेड में मिला छह करोड़ कैश, आठ लाख की घूस लेते हुए किया गया था गिरफ़्तार | अकूत दौलत का हुआ खुलासा
- दौसा में 12 से 16 जून तक आयोजित होगी बाल साहित्य लेखन कार्यशाला
- भरतपुर में खुलेगा रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी एक्सीलेंस सेंटर, 11 नवीन पदों का सृजन
- भरतपुर में दर्दनाक हादसा: चलते ऑटो पर गिरी होटल की चालीस फ़ीट ऊंची दीवार, ड्राइवर की मौत
- REET Paper Leak Case: मंत्री सुभाष गर्ग के करीबी डा.बनय सिंह से ED ने की 15 घंटे पूछताछ, ये जानकारी आई सामने | घर से अहम दस्तावेज जब्त
- ATM में कैश जमा करने वाली कंपनी के ऑफिस से सात करोड़ कैश लूट ले गए बदमाश, गार्ड्स को बनाया बंधक
- इंटर डिस्कॉम तबादलों के लिए 23 साल से तरस रहे बिजली कंपनियों के कर्मचारी | सरकार सुनने को तैयार नहीं, 54 दिन से चल रहा है धरना
- ACB ने हेड कॉस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- अब महिलाओं को मोबाइल नहीं बांटेगी गहलोत सरकार, उसकी जगह किया ये बड़ा ऐलान | इस वजह से खड़ी हुई समस्या
- भरतपुर: पीसीसी सचिव बनने पर डॉ. हिमांशु कटारा का विप्र संगठनों ने किया सम्मान
- भरतपुर में दुखद हादसा: पुलिस में भर्ती के लिए युवक लगा रहा था दौड़, अज्ञात वाहन कुचल गया, मौके पर ही मौत