जोधपुर
स्कूल की जांच रिपोर्ट सही बनाने के बदले मांगी राशि
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जालोर ने तीस हजार रुपए रिश्वत लेने पर जालोर के जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल, निजी सचिव व लेखाधिकारी को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। निजी सचिव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह घूस निजी विद्यालय के निरीक्षण की जांच रिपोर्ट पक्ष में बनाने की एवज में मांगी गई थी।
एसीबी डीआईजी विष्णुकांत ने बताया कि जालोर जिले के भाद्राजून में संचालित प्राइवेट स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर के कार्यालय प्रभारी पाली जिले में बाली निवासी पंकज व्यास ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ दिन पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मेघवाल व लेखाधिकारी बसंत कुमार शाह एक टीम के साथ स्कूल की जांच करने आए थे। इन दोनों ने जांच रिपोर्ट एकदम सही देने के बदले तीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
घूस की रकम लेकर दफ्तर में ही बुला लिया
एसीबी डीआईजी विष्णुकांत ने बताया कि सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। शिकायत व गोपनीय सत्यापन के बाद ट्रैप कार्रवाई की गई। जालोर के जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार को तीस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के बाद जालोर के जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल व शिक्षा विभाग में लेखाधिकारी बसंत कुमार शाह को भी हिरासत में लिया गया। तीनों से पूछताछ की जा रही है। परिवादी पंकज रिश्वत देने गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) कार्यालय पहुंचा, जहां उसने और तीस हजार रुपए रिश्वत दी। तभी एसीबी जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ महावीर सिंह राणावत ने दबिश दी और पीए दिनेश कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फिर जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल व लेखाधिकारी बसंत कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।
ये भी पढ़ें
- Sawai Madhopur: स्वच्छता पखवाड़े में छात्राओं को मिलेंगे मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन
- क्या बूढ़ा, क्या बच्चा; इस गांव का हर शख्स फर्राटे से बोलता है संस्कृत, हर घर से आती है वैदिक मंत्रों की आवाज | लगता ऐसा है जैसे चाणक्य के दौर में पहुंच गए
- धौलपुर में दुखद घटना; पार्वती नदी में बह गईं चार बालिकाएं, ऋषि पंचमी पर नहाने गईं थी
- राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ की डील फाइनल, आईपीएल में मिलेगी हेड कोच की कमान | मजबूत होगी टीम
- इस स्टेट में अब वकीलों को भी मिलेगी पेंशन, चिकित्सा बीमा के लिए प्रीमियम भी देगी सरकार
- दीपावली के बाद भरतपुर में होगा विशाल वैश्य महासंगम | अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने शुरू की तैयारियां
- FR लगाने की एवज में डीएसपी के रीडर ने मांगी 1.50 लाख रुपए की रिश्वत, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथ दबोचा
- Bharatpur: यूडी टैक्स के नाम पर व्यापारियों के साथ भेदभाव करने का आरोप, व्यापार महासंघ ने मंत्री को दिया ज्ञापन
- Bharatpur: अधिवक्ता परिषद ने मनाया स्थापना दिवस
- कॉल्विन शील्ड के लिए भरतपुर जिले की टीम घोषित | कार्तिक शर्मा कप्तान और अवदेश खटाना उप कप्तान
- घूस के 1.76 लाख रुपए बटोरकर जयपुर जा रहा था प्रवर्तन अधिकारी, ACB ने कोटा के रेलवे स्टेशन पर दबोचा, रकम बरामद