UKSSSC Patwari Lekhpal Recruitment 2021
क्या आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं? यदि हां तो उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSC) आपको यह मौका देने जा रहा है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSC) ने समूह ‘ग’ में राजस्व विभाग के तहत पटवारी तथा लेखपाल के लिए भर्तियां निकाली हैं। भर्ती के लिए आवेदन 22 जून से शुरू होंगे। 5 अगस्त, 2021 तक इसके लिए आवेदन किए जा सकते हैं।
पदों का ब्यौरा
पटवारी: 366
लेखपाल: 147
पे-स्केल 29,200 से 92,300 (लेवल 5)
एग्जामिनेशन फीस
जनरल/OBC और EWS के लिए 300 रुपए, उत्तराखंड के SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए।
फीस ऑनलाइन ही जमा करनी है। इसकी आखिरी तारीख 7 अगस्त है।
योग्यता और आयु
ग्रेजुएट छात्र ही इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पटवारी पद के लिए 21 से 28 वर्ष, लेखपाल पद के लिए 21 से 35 वर्ष आयुसीमा निर्धारित है।
लिखित परीक्षा में बराबर नंबर आने पर सीनियर उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।
लिखित के बाद फिजिकल होगा। इसमें पुरुष के लिए 168 cm और महिला उम्मीदवार के लिए 152 cm हाइट होना जरूरी है।
पटवारी के लिए 60 मिनट में 7KM (पुरुष), 35 मिनट में 3.5KM (महिला), लेखपाल के लिए 60 मिनट में 9KM (पुरुष), 35 मिनट में 4.5KM (महिला) दौड़ करनी होगी।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 22 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन देने की आखिरी तारीख: 05 अगस्त
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 07 अगस्त
लिखित एग्जाम होगा: नवंबर 2021(तारीख का ऐलान नहीं)
ऑनलाइन आवेदन sssc.uk.gov.in पर स्वीकार किए जाएंगे। 22 जून से 05 अगस्त तक इस पर अप्लाई किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
- कमरा था छोटा, सपने थे बड़े… लेकिन उसी कमरे में थम गई सांसें – पोटलियों के बोझ तले दबकर दंपती की दर्दनाक मौत
- भरतपुर स्थापना दिवस पर फूलों की महक, हरित बृज सोसायटी ने सजाई अनूठी पुष्प प्रदर्शनी
- रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल, हेल्थ इंस्पेक्टर ने मांगे थे 1 लाख, 75 हज़ार लेते ही CBI ने दबोचा
- कोटा विश्वविद्यालय में ‘अनलॉकिंग ऑपर्च्युनिटीज़’ पर सेमिनार: सफलता के सूत्रों से छात्रों को मिला नया दृष्टिकोण
- वेतन था सरकारी, शौक थे राजा-महाराजाओं जैसे! PWD के XEN के ठिकानों पर ACB का सबसे बड़ा छापा, 4 करोड़ की बेहिसाब दौलत का खुलासा जयपुर, उदयपुर, अजमेर और ब्यावर में मिले 16 भूखंड
- भरतपुर स्थापना दिवस पर बांके बिहारी मंदिर में लगेगा फ्लावर शो
- कॉलेज में ‘रिश्वत’ से तय होती थी हाजिरी! ACB ने लिपिक को 20,000 की घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
- आरडी गर्ल्स कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण का भव्य समापन, छात्राओं को मिला करियर संवारने का सुनहरा अवसर
- राजस्थान हाईकोर्ट को मिला एक और नया जज, तीन साल की लंबी प्रक्रिया के बाद लगी केंद्र की मुहर
- ACB का ‘हाई वोल्टेज ट्रैप’! रिश्वतखोर AEN और बाबू को ऐसा करंट लगा कि उड़ गया भ्रष्टाचार का फ्यूज | कनेक्शन जारी करने के बदले मांगे थे एक लाख
- महाराजा सूरजमल कुश्ती दंगल: सोनू सोगर बने सूरजमल केसरी, 40 रोमांचक मुकाबलों में पहलवानों ने दिखाया दमखम