डिटॉल इण्डिया ने प्रशान्त भारद्वाज को बनाया प्रोटेक्टर, प्रॉडक्ट पर अंकित की उनकी फोटो

वैर (भरतपुर)

कस्बा के भरतपुर दरवाजा वैर निवासी अधिवक्ता मुरारी शर्मा के पुत्र प्रशान्त भारद्वाज को डिटॉल इण्डिया ने अपने प्रोटेक्टर के रूप में उन्हें चयनित कर अपने प्रॉडक्ट पर उनकी फोटो अंकित की है। प्रशान्त भारद्वाज द्वारा वर्ष 2020 एवं 2021 के दौरान कोरोना काल में वारियर्स के रूप में जयपुर के आदर्श नगर क्षेत्र में अपनी परवाह किए बिना  कोरोना के जरूरतमंन्द लोगों की सहायतार्थ कार्य किया था। इसी आधार पर डिटॉल इण्डिया ने अपने प्रोटेक्टर के रूप में प्रशान्त भारद्वाज का चयन किया है।  

प्रशान्त भारद्वाज ने जयपुर स्थित एस.एस.जैन सुबोध पीजी कॉलेज से बीएससी टॉप किया और जयपुर के ही एस. एस. जी पारीक पीजी कॉलेज से एमएससी मैथमेटिक्स से उत्तीर्ण की। अब बीएड द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है। डिटॉल इण्डिया द्वारा उनके फोटो को अपने उत्पाद पर लगाकर उन्हें सम्मानित किया गया है। कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र तथा जिले का नाम रोशन किया है। कई अन्य युवकों को भी डिटॉल इण्डिया ने अपने प्रोटेक्टर के रूप में चयनित किया है।




ये भी पढ़ें