भारत-पाक युद्धविराम पर ट्रंप के पलटे बोल | पहले बोले- मैंने कराया सीजफायर, अब कह दी ये बड़ी बात

दोहा 

भारत (INDIA) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 10 मई को हुए युद्धविराम को लेकर अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) एक बार फिर अपने बयानों से पलट गए। पहले जहां उन्होंने सीना ठोक कर दावा किया था कि ‘मैंने युद्धविराम कराया’, अब कतर (Qatar) के दोहा (Doha) में दिए बयान में ट्रंप ने खुद को पीछे खींचते हुए कहा — ‘मैं ये नहीं कह रहा कि मैंने सीजफायर कराया… लेकिन मैंने मदद ज़रूर की है माहौल शांत करने में।’

बलूचिस्तान अब आज़ाद है! | मीर यार बलोच ने किया आज़ादी का ऐलान, दुनिया से मांगा साथ | बलोच नेता की भारत से अपील—PoK खाली करवाओ, बलूचों को पहचान दिलाओ | कहा- ‘हम पाकिस्तानी नहीं, बलूचिस्तानी हैं’

डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने दोनों देशों के बीच सीजफायर करा दिया है। लेकिन अब वह खुद अपने बयान से पलटते नजर आए और कह रहे हैं कि मैंनें सीजफायर नहीं कराया, मैंने दोनों देशों से बात कर माहौल शांत करवाया।

अब ‘भार्गवास्त्र’ बनेगा दुश्मनों के ड्रोन का काल | ओडिशा में भारत ने किया स्वदेशी माइक्रो-मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण, आसमान से बरसाएगा आग और विनाश | ड्रोन युद्ध का ब्रह्मास्त्र, जिससे कांप उठेगा पाकिस्तान

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव को शांत करने में मदद की थी, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि वह सीधे तौर पर यह नहीं कहना चाहते कि उन्होंने मध्यस्थता की डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं ये नहीं कह रहा कि मैंने मध्यस्थता की, लेकिन मैंने उस समस्या को हल कराने में मदद की, जो भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले सप्ताह और भी ज़्यादा खतरनाक हो रही थी

आपको बता दें कि ट्रंप कई बार भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का क्रेडिट लेने की कोशिश कर चुके थे। जबकि भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि पाकिस्तान के DGMO ने खुद फोन कर सीजफायर की गुजारिश की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को युद्धविराम का ऐलान हुआ था इसे लेकर ट्रंप ने ट्वीट किया था उन्होंने कहा था कि मैं यह घोषणा करते हुए काफी खुशी महसूस कर रहा हूं कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल संघर्ष विराम पर सहमति जताई है दोनों देशों को सामान्य समझदारी और श्रेष्ठ बुद्धिमत्ता का परिचय देने के लिए बधाई ट्रंप ने कहा, भारत-पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो चुके थे। ड्रोन और मिसाइलों की भाषा में बात होने वाली थी इसीलिए मैंने दोनों देशों से बात कर माहौल शांत करवाया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सुबह की नींद में समा गई मौत… नहीं खुला इमरजेंसी गेट | लखनऊ में चलती डबल डेकर बस बनी आग का गोला, मां-बेटी, भाई-बहन समेत 5 जिंदा जले

अब ‘भार्गवास्त्र’ बनेगा दुश्मनों के ड्रोन का काल | ओडिशा में भारत ने किया स्वदेशी माइक्रो-मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण, आसमान से बरसाएगा आग और विनाश | ड्रोन युद्ध का ब्रह्मास्त्र, जिससे कांप उठेगा पाकिस्तान

चाय में मिला ज़हर, सास-बहू ICU में | जयपुर में कांग्रेस नेता के घर नौकर दंपती ने रची लूट की खौफनाक साजिश

न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के 52वें CJI, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ | जानें नए CJI के संघर्ष का सफर

औद्योगिक ज़मीन के बदले घूस की डील | तहसीलदार और गार्ड 25 हजार की लेते रंगे हाथों पकड़े गए, ACB का बड़ा एक्शन

भारत मंगाएगा S-400 की नई खेप, S-500 की हो सकती है एंट्री, रूस ने साथ मिलकर काम का दिया प्रस्ताव | डर से कांपा पाकिस्तान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें