Fixed Deposit-FD
बैंक ग्रहकों से जुड़ी एक बहुत जरूरी खबर आ रही है। यदि आपने बैंक में FD करा रखी है तो यह अहम जानकारी आपको जानना जरूरी है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के अनुसार अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के नियम में अब बड़ा बदलाव कर दिया है। इसके तहत अब FD की मैच्योरिटी की डेट पूरी होने के बाद भी अगर आपने इस राशि पर क्लेम नहीं किया तो आपको इस पर कम ब्याज मिलेगा। ये ब्याज सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज के बराबर होगा।
RBI ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि अगर फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योर होती है और राशि का भुगतान नहीं हो पाता है या इस पर दावा नहीं किया जाता है तो उस पर ब्याज दर सेविंग्स अकाउंट हिसाब से या मैच्योर्ड एफडी पर निर्धारित ब्याज दर, जो भी कम हो, देय होगी। यानी बिना क्लेम वाली राशि पर अब ब्याज कम मिलेगी।
ये नया नियम सभी वाणिज्यिक बैंकों, स्मॉल फाइनेंस बैंक, सहकारी बैंक, स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों में जमा पर लागू होंगे।आरबीआई ने नोटिफिकेशन में कहा है कि FD की मैच्योरिटी के बाद दावे वाली राशि पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा की गई है. समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है।
इसको ऐसे समझें
अगर आपकी FD 31 जुलाई को मैच्योर हो रही है लेकिन आप अपना पैसा इसके मैच्योर होने पर भी विड्रॉल नहीं करते हैं तो इस पर आपको FD का ब्याज नहीं मिलेगा। इस पर आपको उस बैंक द्वारा सेविंग्स अकाउंट पर दिया जाने वाला ब्याज मिलेगा। हालांकि अगर सेविंग्स अकाउंट पर FD से ज्यादा ब्याज मिल रहा है तो आपको FD का ब्याज मिलता रहेगा। अब आपको FD को बढ़ाने के लिए बैंक जाकर फॉर्म भरना होगा।
पहले यह था नियम
पहले जब आपकी FD मैच्योर हो जाती थी और अगर आप इसका पैसा नहीं निकालते हैं या इस पर दावा नहीं करते हैं तो बैंक आपकी FD को उसी अवधि के लिए आगे बढ़ा देता था जिसके लिए आपने पहले FD की थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। लेकिन अब मैच्योरिटी पर पैसा नहीं निकालने पर उस पर FD का ब्याज नहीं मिलेगा।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- जयपुर में शिक्षा के नाम पर शर्मनाक खेल: रिश्वतखोरी में रंगे हाथ दबोचा कॉलेज प्रिंसिपल, दलाल भी गिरफ्तार; ACB का बड़ा एक्शन
- जयपुर से प्रयागराज जा रही स्लीपर बस बीच सड़क पर पलटी, कई यात्री घायल | आवारा सांड को बचाने के प्रयास में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा
- 15 लाख में डमी कैंडिडेट से रेलवे में नौकरी दिलाई, पत्नी ने छोड़ा साथ; अब पति मांग रहा इंसाफ | रेलवे में नौकरी का फर्जीवाड़ा भी आया सामने
- MSJ कॉलेज में ABRSM ने मनाया कर्तव्य बोध दिवस
- अलवर से 1 करोड़, गुरुग्राम से 51 लाख कैश बरामद | त्रेहान ग्रुप के 19 ठिकानों पर IT की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा
- सुदृढ़ नागरिक और स्वस्थ समाज: नेताजी के आदर्शों पर मां शबरी राजकीय कन्या महाविद्यालय जयपुर में कार्यशाला
- महिला मंडल के जोश से दमकेंगे फूल, मेगा फ्लावर शो को खास बनाने की तैयारियां पूरी | 8-10 फरवरी तक बृज में खिलेगी हरियाली और रंगों की बहार
- हैवानियत की हद! पत्नी की हत्या कर कुकर में पकाए शव के टुकड़े, झील में फेंके
- भ्रष्टाचार से भरी तिजोरी का खुलासा, करोड़ों के दस्तावेज जब्त | जयपुर-भरतपुर से लेकर UP तक DTO के ठिकानों पर ACB का हंटर
- निवेशकों के लिए अच्छी खबर, SEBI उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम