Fixed Deposit-FD
बैंक ग्रहकों से जुड़ी एक बहुत जरूरी खबर आ रही है। यदि आपने बैंक में FD करा रखी है तो यह अहम जानकारी आपको जानना जरूरी है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के अनुसार अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के नियम में अब बड़ा बदलाव कर दिया है। इसके तहत अब FD की मैच्योरिटी की डेट पूरी होने के बाद भी अगर आपने इस राशि पर क्लेम नहीं किया तो आपको इस पर कम ब्याज मिलेगा। ये ब्याज सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज के बराबर होगा।
RBI ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि अगर फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योर होती है और राशि का भुगतान नहीं हो पाता है या इस पर दावा नहीं किया जाता है तो उस पर ब्याज दर सेविंग्स अकाउंट हिसाब से या मैच्योर्ड एफडी पर निर्धारित ब्याज दर, जो भी कम हो, देय होगी। यानी बिना क्लेम वाली राशि पर अब ब्याज कम मिलेगी।
ये नया नियम सभी वाणिज्यिक बैंकों, स्मॉल फाइनेंस बैंक, सहकारी बैंक, स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों में जमा पर लागू होंगे।आरबीआई ने नोटिफिकेशन में कहा है कि FD की मैच्योरिटी के बाद दावे वाली राशि पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा की गई है. समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है।
इसको ऐसे समझें
अगर आपकी FD 31 जुलाई को मैच्योर हो रही है लेकिन आप अपना पैसा इसके मैच्योर होने पर भी विड्रॉल नहीं करते हैं तो इस पर आपको FD का ब्याज नहीं मिलेगा। इस पर आपको उस बैंक द्वारा सेविंग्स अकाउंट पर दिया जाने वाला ब्याज मिलेगा। हालांकि अगर सेविंग्स अकाउंट पर FD से ज्यादा ब्याज मिल रहा है तो आपको FD का ब्याज मिलता रहेगा। अब आपको FD को बढ़ाने के लिए बैंक जाकर फॉर्म भरना होगा।
पहले यह था नियम
पहले जब आपकी FD मैच्योर हो जाती थी और अगर आप इसका पैसा नहीं निकालते हैं या इस पर दावा नहीं करते हैं तो बैंक आपकी FD को उसी अवधि के लिए आगे बढ़ा देता था जिसके लिए आपने पहले FD की थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। लेकिन अब मैच्योरिटी पर पैसा नहीं निकालने पर उस पर FD का ब्याज नहीं मिलेगा।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- Sawai Madhopur: स्वच्छता पखवाड़े में छात्राओं को मिलेंगे मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन
- क्या बूढ़ा, क्या बच्चा; इस गांव का हर शख्स फर्राटे से बोलता है संस्कृत, हर घर से आती है वैदिक मंत्रों की आवाज | लगता ऐसा है जैसे चाणक्य के दौर में पहुंच गए
- धौलपुर में दुखद घटना; पार्वती नदी में बह गईं चार बालिकाएं, ऋषि पंचमी पर नहाने गईं थी
- राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ की डील फाइनल, आईपीएल में मिलेगी हेड कोच की कमान | मजबूत होगी टीम
- इस स्टेट में अब वकीलों को भी मिलेगी पेंशन, चिकित्सा बीमा के लिए प्रीमियम भी देगी सरकार
- दीपावली के बाद भरतपुर में होगा विशाल वैश्य महासंगम | अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने शुरू की तैयारियां
- FR लगाने की एवज में डीएसपी के रीडर ने मांगी 1.50 लाख रुपए की रिश्वत, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथ दबोचा
- Bharatpur: यूडी टैक्स के नाम पर व्यापारियों के साथ भेदभाव करने का आरोप, व्यापार महासंघ ने मंत्री को दिया ज्ञापन
- Bharatpur: अधिवक्ता परिषद ने मनाया स्थापना दिवस
- कॉल्विन शील्ड के लिए भरतपुर जिले की टीम घोषित | कार्तिक शर्मा कप्तान और अवदेश खटाना उप कप्तान