जज को दी जन्मदिन की ‘बधाई’, वकील को हुई जेल, ई-मेल पर भेजा था ‘फोटो’ और ‘संदेश’, हाईकोर्ट में तीन मार्च को है जमानत पर सुनवाई, 20 दिन से जेल में हैं बंद

रतलाम 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

मध्यप्रदेश के रतलाम में एक वकील ने एक प्रथम श्रेणी महिला न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) को जरिए  ई-मेल जन्मदिन की ‘बधाई’ दे दी। महिला न्यायाधीश का जनवरी में जन्मदिन था। वकील के खिलाफ पुलिस में  रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। वकील  नौ फरवरी से जेल में बंद है। उस पर आरोप है कि 28 जनवरी को कथित तौर पर प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) को देर रात 1.11 बजे ई-मेल के जरिए जन्मदिन की बधाई दी और इसके बाद स्पीड पोस्ट भी किया। इसके बाद स्टेशन रोड पुलिस स्टेशन में आरोपी वकील के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामले दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया।

रतलाम जिला कोर्ट के सिस्टम अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस में इसकी शिकायत रिपोर्ट दर्ज दर्ज कराई थी। पुलिस की ओर से दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी विजय सिंह यादव (37 ) ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की इजाजत के बिना उनकी फेसबुक से एक फोटो डाउनलोड की और जन्मदिन की बधाई के तौर पर उन्हें ई-मेल कर दी। इतना ही नहीं इस ई-मेल में आरोपी वकील ने एक अभद्र संदेश भी लिखा था। इसके बाद वकील के खिलाफ आठ फरवरी को एफआईआर दर्ज की गई। 

अपने केस की खुद पैरवी 
पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया गया है कि यादव ने महिला न्यायिक मजिस्ट्रेट को स्पीड पोस्ट के जरिए जन्मदिन की बधाई भेजी थीं। यादव के भाई जय ने बताया कि उसके भाई विजय सिंह यादव चार बच्चों का पिता है और उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। जय ने बताया कि यादव खुद अपना केस लड़ रहा है। गिरफ्तारी के चार दिन बाद 13 फरवरी को निचली अदालत ने विजय सिंह यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद आरोपी वकील के घरवालों ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच का दरवाजा खटखटाया। तीन मार्च को विजय सिंह यादव की जमानत पर सुनवाई होनी है। जमानत याचिका में, विजय सिंह यादव ने खुद से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने जेएमएफसी के खिलाफ एक अलग निजी शिकायत दर्ज की है। वकील ने शिकायत में दावा किया है कि उसने सामाजिक कार्यकर्ता और जय कुल देवी सेवा समिति के अध्यक्ष के तौर पर जन्मदिन की बधाई दी थी और इसलिए उसने गूगल से फोटो डाउनलोड की थी और क्रिएटिव डिजाइनर के तौर पर उसका इस्तेमाल किया था।






 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS