कचहरी के एक अधिवक्ता का एसएसपी को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पत्र में उन्होंने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने पर घोड़ा खरीदने की इच्छा व्यक्त की हैऔर ssp से आग्रह किया है कि उनको घुड़सवारी का प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की जाए।
सिंधौरा थाना क्षेत्र के गरथना गांव निवासी अधिवक्ता डॉ. हरिश्चंद्र मौर्या ने 27 फरवरी को एसएसपी अमित पाठक को पत्र में लिखा, एसएसपी साहब! रोजाना 20 किलोमीटर दूर से कचहरी आता हूं, इन दिनों पेट्रोल के दाम इतने बढ़ गए है कि अब घोड़ा खरीदना चाहता हूं, इसके पूर्व पुलिस लाइन में घुड़सवारी का प्रशिक्षण प्राप्त करने की अनुमति प्रदान करें। इसके बाद अधिवक्ता का पत्र सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।