विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी नए चेहरे की तलाश | वसुंधरा राजे का फिर शक्ति प्रदर्शन

नई दिल्ली 

छत्तीसगढ़ में रविवार को नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया। पार्टी इस राज्य में एकदम नया चेहरा सामने लाई है। अब आदिवासी समुदाय से आने वाले विष्णुदेव साय  छत्तीसगढ़ नए मुख्यमंत्री होंगे। रायपुर के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा और दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद रहेभाजपा जिस तरह की रणनीति पर काम कर रही है उससे माना जा रहा है कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी कोई नया चेहरा ही सीएम होगा। नए चेहरे की सुगबुगाहट की बीच आज राजस्थान में वसुंधरा राजे ने फिर शक्ति प्रदर्शन किया

बरेली में बेकाबू कार डंपर से टकराई, जिंदा जले 8 बाराती | सेंट्रल लॉक की वजह से बाहर नहीं निकल पाए

विष्णुदेव साय,  छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री

बीजेपी ने इस बार किसी भी राज्य में सीएम का चेहरा प्रोजेक्ट नहीं किया था। हालांकि छत्तीसगढ में कई दावेदार थे जिनमें खुद रमन सिंह के अलावा अरुण साव, विष्णुदेव साय,ओपी चौधरी और रेणुका सिंह के नाम शामिल थालेकिन अब यह रेस थम गई है और विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया गया है आपको बात दें कि छत्तीसगढ में सारे कयासों को पलटते हुए बीजेपी ने शानदार जीत हासिल करने हुए 54 सीटें हासिल की थी जबकि कांग्रेस 34 सीटें ही जीत सकती थी ऐसे में अब देखना ये है कि इस राज्य से लोकसभा में भी अच्छे नतीजे मिले इसका जिम्मा बीजेपी किसको सौपती हैं

वसुंधरा किस हद तक जाएंगी?
इस बीच राजस्थान में भी अगले सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है। सीएम के लिए किसी ने चेहरे की संभावनाओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा आज फिर से शक्ति प्रदर्शन किया गया है। वहीं राजस्थान के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अभी तक समय नहीं दिया है, जिसकी वजह से बैठक तय नहीं हो पा रही है। पहले सोमवार को विधायक दल की बैठक प्रस्तावित थी; लेकिन अब यह टल गई है। अब यह बैठक मंगलवार को होने की संभावना है।

बताया जा रहा है वसुंधरा राजे जिद पर अड़ी हुई हैं। राजे सीएम से कम कोई पद लेने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में सहमति नहीं बना पाने के कारण पर्यवेक्षकों का आज जयपुर का दौरा टल गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि वसुंधरा राजे मोदी-शाह को चुनौती दे रही हैं। आज फिर वसुंधरा राजे अपने आवास पर शक्ति प्रदर्शन किया। उनके समर्थक उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। आज पांच विधायक उनके आवास पर पहुंचे। बार-बार राजे की प्रेशर पॉलिटिक्स से पार्टी का राष्ट्रीय नेत्रत्व नाराज है।

राजस्थान में सीएम पद पर सस्पेंस के बीच बीजेपी ने खास प्लानिंग की है। उसकी ओर से  दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा हो रही। बताया जा रहा कि जातीय समीकरण साधने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को खुश करने के लिए दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

बरेली में बेकाबू कार डंपर से टकराई, जिंदा जले 8 बाराती | सेंट्रल लॉक की वजह से बाहर नहीं निकल पाए

बाड़ेबंदी को लेकर भाजपा में खलबली; वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत के कहने पर विधायकों को जबरन रिजॉर्ट में रखा | नव निर्वाचित विधायक के पिता का आरोप

सीएम पद पर बढ़ा सस्पेंस, विधानसभा चुनाव जीते भाजपा सांसदों ने दिया इस्तीफ़ा | अब नए चेहरों को मौके देने जा रही है भाजपा!

वसुंधरा राजे की प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू: ‘टी’ पार्टी के बहाने शक्ति प्रदर्शन, दो दर्जन विधायक पहुंचे

CBSE बोर्ड एग्जाम पर बड़ा अपडेट, 10वीं, 12वीं में नहीं मिलेगी कोई रैंक या डिवीजन, देखें नोटिस

बैंककर्मियों की बढ़ सकती है सैलरी, हफ्ते में सिर्फ पांच दिन करेंगे काम | जानें कहां तक बढ़ी बात

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें