UP: हापुड़ की कैमिकल फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ फटा बॉयलर, 12 की मौत, बीस झुलसे

हापुड़ 

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में धौलाना क्षेत्र में शनिवार एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण हादसा हुआ हैफैक्ट्री में तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया जिससे 12 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। घायलों में कई की हालत गंभीर है। इसलिए  मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।

धमाका इतना तेज था कि आसपास रहने वाले लोग दहल गए। तेज धमाके के बाद लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं। राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि इनकी मौत जलने और दम घुटने से हुई है। फैक्टरी में अंदर और भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। धुएं का गुबार आसमान में फैल गया है।

पीएम – सीएम ने जताया दुख
हापुड़ में हुए इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया हैसीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और जांच के निर्देश दिए हैं।

आईजी ने बताया कि फैक्ट्री में एक टीन के कमरे में सोडियम रखा हुआ था। फैक्ट्री के अंदर एक छोटा ट्रांसफार्मर भी रखा था। संभवत: ट्रांसफार्मर से आग लगी और ज्यादा गर्मी से अंदर रखे सोडियम में विस्फोट हुआ है।बताया जा रहा है कि फैक्टरी में प्लास्टिक गलाने का काम होता है। प्लास्टिक गलाने के दौरान ही फैक्ट्री में आग लगी। आग लगने के बाद प्लास्टिक पिघल कर मजदूरों के शरीर पर चिपक गई। जिसकी वजह से वो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। मजदूरों की मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है।

कानपुर हिंसा में बड़ा खुलासा, सामने आया एंटी CAA और NRC लिंक, मास्टर माइंड हयात हाशमी गिरफ्तार

फार्मासिस्ट लाइसेंस के फर्जीवाड़े पर कसी नकेल, जिस राज्य में रजिस्ट्रेशन अब उसी में कर सकेंगे काम

पुस्तक समीक्षा: वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

कांग्रेस की बाड़ेबंदी में महवा विधायक ओम प्रकाश हुड़ला की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया भर्ती

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक