CBI का रेलवे के घूसखोरों पर बड़ा एक्शन: GM, DGM, DCM सहित पांच लोग रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, चार  राज्यों में रेड, एक करोड़ कैश बरामद

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

CBI ने रेलवे में घूसखोर अफसरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। उसने दो अलग-अलग छापों की कार्रवाई में पांच लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में GM, DGM, DCM स्तर के अधिकारी शामिल हैं एक ठेकेदार को भी दबोचा गया है इनके ठिकानों पर भी रेड मारी गई जिसमें करीब एक करोड़ का कैश और करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी बरामद किए हैं। एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

CBI का सबसे बड़ा एक्शन झारखण्ड में  रेलवे की इकाई  रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनोमिक सर्विसेज (RITES) में हुआ जहां उसने RITES के GM – DGM समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर उनके एक दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। छापे में 65.5 लाख रुपए कैश के साथ करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं। इनको राइट्स के रांची के अशोक नगर, मंदिर मार्ग स्थित कार्यालय में दस्तावेज में हेराफेरी, बिल भुगतान के एवज में ठेकेदार के कर्मी से दो लाख 72 हजार 500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में राइट्स के महाप्रबंधक (परियोजना) अभय कुमार, उप महाप्रबंधक (परियोजना) राजीव रंजन व देवघर की हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी शशि के नाम शामिल हैं। CBI ने सभी आरोपितों के रांची, पटना, देवघर, गुरुग्राम व रामगढ़ स्थित 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की, जिसमें 65.5 लाख रुपए  नकदी, संपत्ति से संबंधित दस्तावेज आदि की बरामदगी की है।

इनके जिन ठिकानों पर रेड मारी गई उनमें राइट्स के महाप्रबंधक परियोजना अभय कुमार के पटना, चंपारण व अशोक नगर स्थित कार्यालय, उप महाप्रबंधक राजीव रंजन के मोरहाबादी तेतरटोली, राजबंशी नगर पटना व अशोक नगर स्थित कार्यालय, ठेकेदार अवतार सिंह के देवघर, गुरुग्राम हरियाणा व देवघर स्थित हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय शामिल हैं। दो जून को ही इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

पहली किश्त में ले लिए थे पांच लाख 
प्राथमिकी के अनुसार देवघर की हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (एचसीपीएल) व मध्य प्रदेश के सतना की मेहरोत्रा बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड (एमबीपीएल) की संयुक्त उपक्रम कंपनी को पतरातू स्थित परियोजना का ठेका दिया गया था। सीबीआइ की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि राइट्स के अधिकारी टेंडर को सुचारू बनाने व ठेकेदार के बिल भुगतान के लिए ठेकेदार से रिश्वत लेकर नियम विरुद्ध जाकर, मापन पुस्तिका व बिल में हेराफेरी कर रहे हैं।

ठेका कंपनी एचसीपीएल के पतरातू स्थित परियोजना में पहली किश्त के रूप में अधिकारियों ने रिश्वत की पहली किश्त के रूप में पांच लाख भी ले लिए थे। गत 19 अप्रैल के बाद से ही राइट्स के दोनों अधिकारियों व ठेका कंपनी के संचालक तथा कर्मी के बीच रिश्वत की राशि के लेन-देने संबंधित प्रक्रिया शुरू हुई। 28 अप्रैल को ठेका कंपनी ने पहली किश्त के रूप में पांच लाख रुपए  का भुगतान किया। दूसरी किश्त के रूप में पांच लाख की रिश्वत की बात थी।

इसके एवज में ही देवघर स्थित हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी शशि कुमार ने डीजीएम राजीव कुमार रिश्वत के रूप में दो लाख 72 हजार 500 रुपए  की रिश्वत दी। राजीव कुमार ने उक्त राशि महाप्रबंधक को दी। सीबीआइ ने इसके लिए पहले से ही जाल बिछा रखा था, जिसके बाद तीनों को मौके से ही दबोच लिया।

दूसरा एक्शन UP में:  DCM बिलों को क्लियर करने को मांग रहा था घूस
CBI का दूसरा बड़ा एक्शन उत्तर रेलवे की लखनऊ डिवीजन में हुआ जहां उसने नॉर्दन रेलवे, लखनऊ डिवीजन के डिप्टी चीफ मटेरियल मैनेजर (DCM कैरिज और वैगन) आलोक मिश्रा और दो अन्य व्यक्तियों अवनीश मिश्रा और मंजीत सिंह को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार  कर लिया  जब घर की तलाशी ली गई तो 32.10 लाख कैश बरामद किया गया

जांच एजेंसी के अनुसार, रेलवे का अधिकारी ठेकेदारों को ठेके देने, बिलों को क्लियर करने और अन्य चीजों के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था यही नहीं, पेंडिंग पड़े 70 लाख रुपए  के बिल को क्लियर कराने के एवज में 80 हज़ार की घूस मांगी गई थी  इसी आधार पर छानबीन करते हुए सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत के रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया

सीबीआई अधिकारियों ने लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर तलाशी अभियान भी चलाया, जिसमें आरोपी मिश्रा के आवास से मिले 32 लाख 10 हज़ार की नकद बरामद हुए नकदी के साथ-साथ, नॉर्दर्न रेलवे के अधिकारी के घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी मिले

UP: हापुड़ की कैमिकल फैक्ट्री तेज धमाके के साथ फटा बॉयलर, 8 की मौत, बीस झुलसे

कानपुर हिंसा में बड़ा खुलासा, सामने आया एंटी CAA और NRC लिंक, मास्टर माइंड हयात हाशमी गिरफ्तार

फार्मासिस्ट लाइसेंस के फर्जीवाड़े पर कसी नकेल, जिस राज्य में रजिस्ट्रेशन अब उसी में कर सकेंगे काम

पुस्तक समीक्षा: वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

कांग्रेस की बाड़ेबंदी में महवा विधायक ओम प्रकाश हुड़ला की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया भर्ती

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक