फर्रुखाबाद
जन्म देते ही जुड़वां बेटियों को माँ ने ठुकरा दिया तो उसका इलाज करने वाली अविवाहित डॉ. कोमल यादव ने उन्हें अपना लिया। अस्पताल प्रबंधन ने समझाया लेकिन उसने एक नहीं सुनी। सभी औपचारिकताएं पूरी कर वह दोनों बेटियों को लेकर अपने गांव पहुंची तो पूरे गांव ने उसे हाथोंहाथ लिया।
बेटी बचाने की यह मिसाल पेश की है गुलावठी के गांव ईसेपुर निवासी सीताराम यादव की 29 वर्षीय अविवाहित बेटी डॉ. कोमल ने। डॉ. कोमल यादव वर्तमान में फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में तैनात हैं। डॉ. कोमल के मुताबिक उनकी ड्यूटी के दौरान एक महिला ने अस्पताल में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था। इन बेटियों को ठुकरा कर मां चली गई। डॉ. कोमल का कहना है कि वो शादी भी उसी से करेंगी जो इन दोनों बच्चियों को अपनाएग।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS
One thought on “जन्म देते ही जुड़वां बेटियों को ठुकराया तो इलाज करने वाली डॉक्टर ने अपना लिया”
Comments are closed.