नमाज पढ़ने के लिए रोकी गई रोडवेज बस, इसके बाद फिर ये हुआ | वीडियो

बरेली 

उत्तरप्रदेश में देर रात नमाज के लिए रोडवेज बस को रोकने का मामला सामने आया है इसका वीडियो वायरल हुआ तो उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में हड़कंप मच गया इसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए रोडवेज के चालक को निलंबित कर दिया और परिचालक की संविदा समाप्त कर दी गई है। आरएम के निर्देश पर एआरएम बरेली डिपो संजीव श्रीवास्तव ने यह एक्शन लिया।

दरअसल यूपी के बरेली में जनरथ रोडवेज बस यूपी 32 एनएन 0330 के परिचालक ने बरेली से निकलने के बाद चालक-परिचालक ने रामपुर से पहले कुछ लोगों को नमाज पढ़ाने के लिए बस को देर रात रास्ते में रोक दिया था इस पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया यात्रियों ने बस के परिचालक मोहित यादव से सवाल जवाब किया इस दौरान कहासुनी भी हुईबरेली डिपो की यह रोडवेज बस रात करीब 7:30 बजे कौशांबी लिए रवाना हुई थी कुछ देर चलने के बाद रात में बस को अचानक से सड़क किनारे रोक दिया गया काफी देर तक बस नहीं चली तो यात्रियों ने कारण पूछा

इस दौरान पता चला कि कुछ यात्री नमाज पढ़ना चाहते थे इसलिए बस को रोका गया इस बात पर भारी हंगामा हुआइस मामले में कौशांबी जा रहे यात्री सतेंद्र नाम के व्यक्ति ने ट्विटर के जरिये क्षेत्रीय प्रबंधक निर्देशक से इसकी शिकायत की इसके बाद आरएम दीपक चौधरी ने एआरएम बरेली डिपो को मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए इसके साथ ही अधिकारियों ने सभी को सख्त निर्देश दिए कि बिना किसी कारण के बस को रास्ते में न रोका जाए अगर, बस रोकने की कोई परिस्थिति बनती है तो इसकी जानकारी अधिकारियों को दी जाए

आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि एक यात्री ने फोन करके बताया कि बरेली डिपो की जनरथ 330 नंबर बस को रास्ते में रोका गया है इस पर एआरएम बरेली को कार्रवाई के लिए कहा सोमवार को आरएम के निर्देश पर चालक कृष्ण पाल सिंह और परिचालक मोहित यादव को सस्पेंड कर दिया गया

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

कटे वृक्ष सिमटते पर्वत…

उत्तरप्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को उम्रकैद, 32 साल बाद आया फैसला | सजा सुनते ही अंसारी ने पकड़ लिया माथा

नहीं रहे टीवी शो महाभारत के ‘शकुनी मामा’ गूफी पेंटल, फौजी से बने थे एक्टर

IB ऑफिसर के लिए निकली बम्पर भर्ती, यहां जानें डिटेल 

सिर्फ 35 पैसे में मिलता है 10 लाख तक का बीमा कवर, ट्रेन में टिकट बुक करते वक्त करना होगा ये छोटा सा काम

लड़के वाले बोले- लड़की  मांगलिक है शादी नहीं कर सकते तो हाईकोर्ट ने दे दिए कुंडली जांच करने के आदेश | सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान और फिर दिया ये फैसला