कानपुर में जुमे की नमाज के बाद पथराव, बाजार बंद कराने पर हुआ बवाल

कानपुर 

कानपुर में जुमे की नमाज के बाद बाजार बंद करने निकले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय की पुलिसकर्मियों से भिड़ंत हो गई, जिसमें पुलिस पर भी पथराव किया गया है इसमें कई लोग घायल हो गए हैं यहां हालात तनावपूर्ण बताए जा रहे हैं।  रह-रहकर कई इलाकों में दंगाई पथराव कर रहे हैं। संकरी गलियों में नारेबाजी करते हुए उपद्रवी पुलिस को निशाना बना रहे हैं।

घटना कानपुर के बेकनगंज इलाके की है जहां बाजार बंद करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए यतीमखाना चौराहे के पास पथराव किया गया ये बाजार बंद नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में मुस्लिम संगठनों की ओर से बुलाया गया था लेकिन इसके यहां सैकड़ों लोगों ने पथराव किया है इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया कई राउंड हवाई फायरिंग की गई और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है

फिर भी लोग रुक-रुककर पथराव कर रहे हैं। पुलिस ने पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी है। संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। फिलहाल कानपुर में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए करीब 12 थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। इस बवाल के बाद कानपुर के दूसरे बाजारों में भी दुकानें बंद करवा दी गई है। बाजारों में सन्नाटा छा गया। एहतियातन शहर के दूसरे बाजारों में भी पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। ताकि, हिंसा को एक इलाके तक ही सीमित रखा जा सके।

CCTV की मदद से बवाल करने वालो की हो रही पहचान
सूत्रों के मुताबिक कानपुर में हुए बवाल के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को जल्द हालात को काबू में करने को आदेश दिया है। सीएम ने आदेश दिया है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा ना जाए।

पुलिस पूरी मजबूती से बवाल के पीछे के चेहरों को पहचान कर रही है। सीसीटीवी की मदद से पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है। बवाल करने वालों को नियंत्रित करने के लिए आरएएफ तैनात की गई है।

रेलवे के GM को ही ठग लिया, पांच कर्मचारी निलंबित, जानिए पूरा मामला

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के प्रमोशन और डीए को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए डिटेल

कश्मीर में एक और हिंदू कर्मचारी की हत्या, आतंकियों ने राजस्थान निवासी बैंक मैनेजर को गोलियों से भून डाला

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक