मुरादाबाद
उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के मूंढापांडे थानाक्षेत्र में एक रेल कर्मचारी की बेरहमी से हत्या कर शव लखनऊ-दिल्ली हाईवे किनारे बंद पड़े बजरी प्लांट में फेंक दिया गया। उसका चेहरा बुरी तरह से कुचल दिया गया। रेल कर्मचारी तीन दिन से लापता था।
रेल कर्मचारी का शव कूड़े के ढेर से बरामद किया गया। हत्यारों ने पहचान छिपाने के लिए पत्थर से चेहरा कुचल दिया और गुप्तांग पर भी वार किए गए थे। गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है।
मृत रेल कर्मचारी की शिनाख्त हरदोई जनपद के कछौनी निवासी भोले (58) के रूप में हुई। उसकी पहचान उससे मिले आधार कार्ड व अन्य प्रपत्र से हुई। पुलिस को शव से कुछ ही दूरी पर उसके कपड़े मिले।
ऐसे मिली डैड बॉडी
पुलिस के मुताबिक, मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सिहोराबाजे गांव के पास हाईवे किनारे बजरी का प्लांट है। दोपहर कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान गेंद एक कूड़े के ढेर के पास चली गई थी। एक बच्चा गेंद उठाने गया, तो वहां रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था। बच्चे की चीख पुकार सुनकर अन्य लोग भी आ गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके बाद फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुला ली गई।
सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि भोले मूंढापांडे रेलवे स्टेशन पर की- मैन के पद पर कार्यरत थे। वह रेलवे स्टेशन के पास बने सरकारी आवास में रहते थे। भोले के बेटे संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का 15 दिसंबर से फोन बंद जा रहा था। लगातार नंबर बंद होने पर वह पिता की तलाश में मुरादाबाद आ गया था।
पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पुलिस टीम हर पहलू पर जांच पड़ताल में जुट गई है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। सिहोराबाजे के उन लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है, जिनके यहां भोले का आना-जाना था, क्योंकि वे लोग भी हत्या के सूत्रधार हो सकते हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दीपावली पर स्वच्छता के सच्चे नायकों का सम्मान | वार्ड 43 में पार्षद दीपक मुदगल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
- 30 सालों से जारी भक्ति की परंपरा | दौसा में 25 फीट ऊंचे गोवर्धन महाराज की भव्य झांकी ने मोहा मन
- बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत