भरतपुर में हादसा: बेकाबू लोक परिवहन के बस डगमगाई; फिर पलटी खाई, एक की मौत, 8 यात्री घायल

भरतपुर 

भरतपुर जिले में बेकाबू लोक परिवहन की बस डगमगाते हुए पलट गई। इससे एक यात्री की मौत हो गई और आठ यात्री घायल हो गए। बस में करीब ढाई दर्जन  यात्री सवार थे। बस भरतपुर से अलवर जा रही थी।

हादसा जिले  के नगर थाना इलाके में पिराका गांव के पास ता हुआ जब एक लोक परिवहन की बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर पलट गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और यात्रियों को बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यात्रियों ने बताया कि बस की रफ़्तार काफी तेज थी। इस पर यात्रियों ने ड्राइवर को कई बार टोका भी, लेकिन वह नहीं माना। नगर थाना इलाके के पिराका गांव के पास के सामने अचानक बाइक सवार युवक आ गया जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई। और सड़क पर डगमगाती हुई पलट गई। इससे एक यात्री की मौत हो गई और आठ घायल हो गए।  हादसे में बाइक सवार भी घायल हो गया।

बस पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई।लोगों ने बस से सभी लोगों को बाहर निकाला। जिसमें से 8  लोगों के गंभीर चोटें आई। बाकी सभी यात्री के मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद सड़क पर जमा लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को सीधा करवाया।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?