आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा में 11 मार्च को तड़के करीब सवा पांच बजे आगरा -कानपुर नेशनल हाईवे-19 पर एत्मादपुर की ओर से आ रही स्कॉर्पियो अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़कर गलत साइड आ गई और कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन को गंभीर हालत में एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लगा गया। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। हादसे में घायल हुए सभी स्कार्पियो सवार बिहार के रहने वाले हैं। जबकि चालक झारखंड का रहने वाला है।स्कॉर्पियो में चालक समेत 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं। इनमें से आठ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की सांसें अस्पताल पहुंचने पर थम गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक और उसका क्लीनर मौके से फरार गए। हादसे में स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार लोग फंस गए। स्कॉर्पियो की बॉडी काट कर फंसे लोगों को निकला गया।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो में फंसे अन्य लोग निकल सके। तीन को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। स्कॉर्पियो का नंबर जेएच 13 डी 5029 है। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर शिनाख्त के प्रयास कर रही है। बचाव कार्य में लगे लोगों को एक घायल ने बताया था कि वे गया से आ रहे हैं। इसके बाद वह भी बेहोश हो गया। अभी घायलों में से कोई बाेलने की स्थिति में नहीं है। हाईवे पर हादसे के बाद कई किमी तक जाम लग गया।हाईवे से कंटेनर और क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को हटवा रही है।
मृतकों के नाम
मृतकों की शिनाख्त बिहार के गया में फुलवारिया निवासी 17 वर्षीय गुड्डू कुमार, 15 वर्षीय नागेंद्र कुमार 17 वर्षीय सुरेंद्र कुमार, विपिन झारखंड के चतरा में हंटरगंज निवासी बबलू प्रजापति, गया में देवरिया निवासी बबलू प्रजापति, विकास कुमार, गया में हुसैड़ी निवासी 26 वर्षीय राजेश और गया में ही वरह निवासी अमन के रूप में हुई है।
घायल
बिहार के गया में कोड़िया निवासी सुजीत, 35 वर्षीय सूरज देव, गया में फुलवारिया निवासी छोटू एसएन इमरजेंसी में भर्ती हैं।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS