BEO भर्ती का टॉपर निकला जालसाज, सर्टिफिकेट के सत्‍यापन में पकड़ा गया फ्रॉड, एफआईआर दर्ज

प्रयागराज

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

एक ऐसा अभ्यार्थी जो BEO की भर्ती परीक्षा में टॉपर आया था वह जांच में फ्रॉड निकला है। उसका यह फ्रॉड तब सामने आया जब उसके सर्टिफिकेट का सत्यापन  किया जा रहा था।  मामला उत्तरप्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग का है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) के 309 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। आयोग ने 30 जनवरी को परिणाम घोषित किया तो उसमें ललौली रोड थाना बिंदकी रोड फतेहपुर के प्रणव (रोल नंबर 238805) टॉप आया। परीक्षा में 4591 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित हुए थे।

जब उसके अभिलेखों के सत्यापन की बारी आई तो इस दौरान प्रणव पुत्र अशोक कुमार गुप्ता का बीएड प्रमाणपत्र संदिग्ध लगा। इस पर आयोग ने प्रमाणपत्र जारी करने वाली संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी एलनगंज से जांच रिपोर्ट भेजने का अनुरोध किया। परीक्षा नियामक की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि प्रणव पुत्र अशोक कुमार गुप्ता ने डीएलएड प्रशिक्षण 2017 के तहत किया है। अभ्यर्थी ने डीएलएड के प्रमाणपत्र में छेड़छाड़ कर उसे बीएड कर दिया। इसके बाद आयोग ने टॉपर के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। आयोग ने 13 दिसंबर 2019 को बीईओ के 309 पदों पर विज्ञापन जारी किया था।





प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS